Home / मध्य प्रदेश

लोग राहुल गांधी को गंभीरता से नहीं लेते ; कैलाश विजयवर्गीय

राहुल गांधी के बयान पर मप्र सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने निशाना साधते हुए कहा कि इसी वजह से लोग राहुल गांधी को गंभीरता से नहीं लेते हैं।

लोग राहुल गांधी को गंभीरता से नहीं लेते ; कैलाश विजयवर्गीय

 

राहुल गांधी ने तेलंगाना में अपने एक बयान में कहा है कि कांग्रेस सरकार 50 प्रतिशत आरक्षण की कृत्रिम बाधा को खत्म कर देगी।  राहुल गांधी के इस बयान पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि इसी वजह से लोग राहुल गांधी को गंभीरता से नहीं लेते हैं। 

 

कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी के बयान पर कहा कि  राजनीति और नौटंकी अलग-अलग चीजें हैं। नौटंकीबाज कभी भी राजनीति में सफल नहीं हो सकता। राजनीति एक गंभीर विषय है और राहुल गांधी में कभी भी गंभीरता नहीं दिख सकती। यही वजह है कि जनता उन्हें नेता के तौर पर स्वीकार नहीं कर पा रही है। हम आरक्षण के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन राहुल गांधी समाज को जाति के नाम पर बांटना चाहते हैं, वे जातीय जनगणना के नाम पर राजनीति कर रहे हैं। 

You can share this post!

दीपावली मिलन समारोह में बोले सीएम- हिंदू किसी को छेड़ेगा नहीं और कोई उसे छेड़ेगा, तो छोड़ेगा नहीं

देश के टॉप 5 एयरपोर्ट में शामिल हुआ इंदौर का देवी अहिल्या एयरपोर्ट, 12 वें नंबर से सीधे चौथे पर आया

Leave Comments