-नितिन जैन, चीफ रिपोर्टर
इंदौर। मध्यप्रदेश के सीएम डॉ.मोहन यादव मंगलवार को इंदौर में थे। वे चिमनबाग मैदान पर आयोजित दीपावली मिलन समारोह में भी शामिल हुए। इस दौरान सीएम ने कहा कि हिंदू किसी को छेड़ेगा नहीं और कोई उसे छेड़ेगा, तो छोड़ेगा भी नहीं। सीएम ने कहा कि इस साल की दीपावली खास है। पांच सौ साल बाद श्रीराम अयोध्या लौटे हैं और वहां असली दीपावली मनाई गई है।
कार्यक्रम में जब सीएम भाषण दे रहे थे तो तेज आवाज में पटाखे चलने लगे। तब विधायक गोलू शुक्ला ने कार्यकर्ताओं से पटाखा नहीं चलाने की अपील की। इस पर सीएम ने कहा फूटने दो भाई पटाखे, इन पटाखों की आवाज दुश्मन की छाती में गोली के समान लगनी चाहिए। यही दीपावली का आनंद है। सीएम ने कहा कि हमने किसी को दबाया नहीं डराया नहीं, कोई हमें डराए यह भी मंजूर नहीं। फिर उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि हिंदू किसी को छेड़ेगा नहीं और कोई उसे छेड़ेगा, तो छोड़ेगा भी नहीं।
इससे पहले एयरपोर्ट पर चर्चा करते हुए सीएम यादव ने छत्रीपुरा में पटाखा चलाने को लेकर हुए विवाद पर कहा था कि प्रदेश सरकार सभी धर्मों का सम्मान करती है और सभी को साथ लेकर चलती है। दीपावली पर हिंदू समाज को कोई कैसे पटाखे फोड़ने से रोक सकता है? उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून का राज चलता है। प्रदेश सरकार सभी को साथ रखकर विकास करना चाहती है, लेकिन कानून हाथ में लेने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा।
Leave Comments