इंदौर। इंदौर का देवी अहिल्या होलकर एयरपोर्ट अब देश के टॉप 5 एयरपोर्ट में शामिल हो गया है। एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (एएसक्यू) सर्वे में इंदौर एयरपोर्ट देश में चौथे स्थान पर पहुंच गया है। पिछली तिमाही में इंदौर एयरपोर्ट को 12 वां स्थान मिला था। यह सर्वे देश के 15 एयरपोर्ट पर किया गया।
एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार बुधवार देर रात एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इस साल की तीसरी तिमाही यानी जुलाई, अगस्त और सितंबर के परिणाम जारी किए है। पिछली बार पिछड़ने के बाद इंदौर एयरपोर्ट पर जबरदस्त सुधार किया गया है। जिन सुविधाओं के मामले में इंदौर पिछड़ा था, उन्हें ठीक किया गया है। यह वजह है कि इंदौर एयरपोर्ट देश में चौथे और विश्व में 66 वें स्थान पर पहुंच गया। इस बार इंदौर ने पूरे देश में सबसे अधिक 0.25 अंकों का सुधार किया है। इंदौर को 4.91 अंक मिले हैं, जबकि इससे पहले की तिमाही में इंदौर को 4.66 अंक मिले थे। रिपोर्ट के अनुसार देश में नंबर 1 एयरपोर्ट का दर्जा प्राप्त करने वाले चेन्नई एयरपोर्ट को 4.93, गोवा एयरपोर्ट को 4.92 और कोलकाता एयरपोर्ट को 4.92 अंक मिले हैं।
उल्लेखनीय है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया देश के सालाना यात्री संख्या 18 लाख से ज्यादा वाले एयरपोर्ट का सर्विस क्वालिटी का सर्वे करती है। इसमें इंदौर सहित देश के 15 एयरपोर्ट शामिल हैं। यात्रियों से एयरपोर्ट पर मिलने वाली सुविधाओं को बिंदुओं में बांट कर 1 से 5 अंक तक देने को कहा जाता है। 1 अक सबसे खराब स्थिति के लिए और 5 सबसे अच्छी स्थिति के लिए होता है। इसी के आधार पर रैंकिंग तय की जाती है। इस बार इंदौर को केवल सुरक्षा स्क्रीन और चेक इन कांउटर तलाशने में आसानी जैसे पॉइंट पर अंक कम मिले है। बाकी प्वाइंट में इंदौर ने सुधार कर लिया है।
Leave Comments