पेटीएम फास्टैग अब नहीं करेगा काम,दूसरे बैंक में कराएं पोर्ट या नया फास्टैग करें इनस्टॉल
एनएचएआई ने फास्टैग जारी करने वाले अधिकृत बैंकों की सूची से पेटीएम पेमेंट्स बैंक को बाहर किया| पेटीएम फास्टैग अकाउंट काम नहीं करेगा।वाहन स्वामी दूसरे बैंक में फास्टैग पोर्ट करा लें
- Published On :
18-Feb-2024
(Updated On : 18-Feb-2024 02:42 pm )
पेटीएम फास्टैग अब नहीं करेगा काम,दूसरे बैंक में कराएं पोर्ट या नया फास्टैग करें इनस्टॉल

एनएचएआई ने फास्टैग जारी करने वाले अधिकृत बैंकों की सूची से पेटीएम पेमेंट्स बैंक को बाहर किया दिया है | ऐसे में पेटीएम फास्टैग अकाउंट अब काम नहीं करेगा।वाहन स्वामी दूसरे बैंक में फास्टैग पोर्ट करा सकते हैं

पेटीएम फास्टैग पर रोक की वजह से वाहन स्वामियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इससे बचने के लिए समय रहते आप अपने फास्टैग को दूसरे बैंक में पोर्ट करा सकते हैं या फिर नया फास्टैग इंस्टाल करा लें।
)
भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी ने 32 अधिकृत बैंकों को फास्टैग सेवाओं के लिए अधिकृत किया है।एयरटेल पेमेंट बैंक, इलाहाबाद बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, फेडरल बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, पीएनबी, यूनियन बैंक, साउथ इंडियन बैंक, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, यस बैंक, यूनियन बैंक, इंडियन बैंक, आईडीबीआई बैंक, केनरा बैंक।

एनएचएआई के परियोजना प्रबंधक बीपी पाठक ने बताया कि पेटीएम पेमेंट बैंक वाला फास्टैग निरस्त करा लें। अगर किसी टोल प्लाजा से निकल रहे हैं तो वहां मौजूद निजी सर्विस एजेंसियों के कर्मचारी पांच मिनट में नया फास्टैग इंस्टाल कर देंगे। आप बैंक के जरिये भी नया फास्टैग मंगा सकते हैं, लेकिन इसमें पांच-सात दिन का समय लग सकता है। पेटीएम पेमेंट बैंक बंद होने की प्रतीक्षा न करें। समय रहते ही नया फास्टैग लगवा लें।
Previous article
संदेशखाली सिर्फ एक है, लेकिन ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में हजारों संदेशखाली बनाकर रखा है,प्रतिमा भौमिक
Next article
मोदी सरकार का किसानों को प्रस्ताव, किसान नेता दो दिन में लेंगे फैसला
Leave Comments