Home / भारत

पेटीएम फास्टैग अब नहीं करेगा काम,दूसरे बैंक में  कराएं  पोर्ट या नया फास्टैग करें इनस्टॉल 

एनएचएआई ने फास्टैग जारी करने वाले अधिकृत बैंकों की सूची से पेटीएम पेमेंट्स बैंक को बाहर किया| पेटीएम फास्टैग अकाउंट काम नहीं करेगा।वाहन स्वामी दूसरे बैंक में फास्टैग पोर्ट करा लें

पेटीएम फास्टैग अब नहीं करेगा काम,दूसरे बैंक में  कराएं  पोर्ट या नया फास्टैग करें इनस्टॉल 

अब FASTag जारी नहीं कर पाएगा Paytm, NHAI ने अथॉराइज्ड बैंकों की लिस्ट से  हटाया, 2 करोड़ यूजर्स प्रभावित - Now Paytm will not be able to issue FASTag,  NHAI removed it

एनएचएआई ने फास्टैग जारी करने वाले अधिकृत बैंकों की सूची से पेटीएम पेमेंट्स बैंक को बाहर किया दिया है | ऐसे में  पेटीएम फास्टैग अकाउंट अब  काम नहीं करेगा।वाहन स्वामी दूसरे बैंक में फास्टैग पोर्ट करा सकते हैं  

क्‍या किसी दूसरे बैंक में पोर्ट हो सकता है Paytm FASTag अकाउंट? जानिए पूरी  डिटेल - Can Paytm FASTag users port their accounts to other banks Detail  Inside tutd - AajTak

पेटीएम फास्टैग पर रोक की वजह से वाहन स्वामियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इससे बचने के लिए समय रहते आप अपने फास्टैग को दूसरे बैंक में पोर्ट करा सकते हैं या फिर नया फास्टैग इंस्टाल करा लें। 

Paytm Fastag अब नहीं करेगा काम, NHAI ने Paytm Payments Bank को बैंकों की  लिस्ट से किया बाहर | Zee Business Hindi

भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी ने 32 अधिकृत बैंकों को फास्टैग सेवाओं के लिए अधिकृत किया है।एयरटेल पेमेंट बैंक, इलाहाबाद बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, फेडरल बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, पीएनबी, यूनियन बैंक, साउथ इंडियन बैंक, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, यस बैंक, यूनियन बैंक, इंडियन बैंक, आईडीबीआई बैंक, केनरा बैंक।

NHAI Recruitment 2024: Recruitment for 60 posts in National Highway  Authority chance to apply till 15 February - NHAI Recruitment 2024:  राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण में 60 पदों पर भर्ती, 15 फरवरी तक ...

एनएचएआई के परियोजना प्रबंधक बीपी पाठक ने बताया कि पेटीएम पेमेंट बैंक वाला फास्टैग निरस्त करा लें। अगर किसी टोल प्लाजा से निकल रहे हैं तो वहां मौजूद निजी सर्विस एजेंसियों के कर्मचारी पांच मिनट में नया फास्टैग इंस्टाल कर देंगे। आप बैंक के जरिये भी नया फास्टैग मंगा सकते हैं, लेकिन इसमें पांच-सात दिन का समय लग सकता है। पेटीएम पेमेंट बैंक बंद होने की प्रतीक्षा न करें। समय रहते ही नया फास्टैग लगवा लें। 

 

You can share this post!

संदेशखाली सिर्फ एक है, लेकिन ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में हजारों संदेशखाली बनाकर रखा है,प्रतिमा भौमिक

मोदी सरकार का  किसानों को प्रस्ताव, किसान नेता  दो दिन में लेंगे फैसला

Leave Comments