Home / भारत

संदेशखाली सिर्फ एक है, लेकिन ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में हजारों संदेशखाली बनाकर रखा है,प्रतिमा भौमिक

केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक ने कहा, 'संदेशखाली सिर्फ एक है, लेकिन ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में हजारों संदेशखाली बनाकर रखा है

संदेशखाली सिर्फ एक है, लेकिन ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में हजारों संदेशखाली बनाकर रखा है,प्रतिमा भौमिक

संदेशखाली जा रहे BJP प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने क्यों रोका? जानें वजह -  sandeshkhali violence incident news in hindi mamata banerjee bengal police  bjp tmc

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में स्थित संदेशखाली गांव इन दिनों चर्चा में है। गांव की महिलाओं ने आरोप लगाया है कि टीएमसी नेता शाहजहां शेख ने उनकी जमीन पर कब्जा करने के साथ-साथ कुछ महिलाओं के साथ यौन शोषण भी किया है।

संदेशखाली जाने वाले सभी रास्ते सील, ड्रोन से निगरानी, गृह राज्य मंत्री  बोले- जरूर दखल देगी केंद्र सरकार - Sandeshkhali becomes the political arena  of west Bengal all ...

यह आरोप बेहद संगीन और शर्मनाक हैं। बंगाल की पूरी सियासत अभी संदेशखाली के इर्द गिर्द  भटक रही है।

Sandeshkhali Ground Report Bjp Tmc Row Mamata Banerjee Shahjahan Sheikh -  Amar Ujala Hindi News Live - Sandeshkhali:राजनीतिक ताकत और प्रशासन का  गठजोड़, आरोप- न्याय मांगों तो देते हैं गांव से ...

संदेशखाली सियासी जंग का मैदान बना हुआ है और कई दिनों से भाजपा और पुलिस में झड़प जारी है। भाजपा इस मुद्दे को लेकर सड़क पर है। हाल ही में बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने संदेशखाली जाने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें जाने से रोक दिया और लाठियां बरसाईं। इससे मजूमदार जख्मी हो गए थे। घटना को उन्होंने बेहद शर्मनाक बताया।

On The Sandeshkhali Incident Sukanta Majumdar Says It Is A Very Shameful  Incident - Amar Ujala Hindi News Live - Wb:'जिस तरह महिलाओं से बार-बार...',  बंगाल के संदेशखाली मामले में बोले भाजपा

उन्होंने कहा, 'यह बहुत ही शर्मनाक घटना घटी है। जिस तरह से महिलाएं कहती रही हैं कि उन्हें बार-बार टीएमसी के दफ्तरों में बुलाया जाता था और उनका दुष्कर्म किया जाता था। महिलाओं से कहा गया कि अगर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ चाहिए तो उन्हें शेख शाहजहां, शिबू हाजरा और उत्तम सरदार से समझौता करना होगा। शेख शाहजहां का नाम बार-बार आ रहा है। हम मांग करते हैं कि सभी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए और कब्जा की गई जमीन को वापस किया जाना चाहिए।

Pratima Bhowmik Latest News, Updates in Hindi | प्रतिमा भौमिक के समाचार और  अपडेट - AajTak

 

केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक ने कहा, 'संदेशखाली सिर्फ एक है, लेकिन ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में हजारों संदेशखाली बनाकर रखा है। संदेशखाली की महिलाओं ने साहस के साथ अपने शोषण को दिखाया है। हमने वहां जाने की कोशिश भी की, लेकिन हमें रामपुर तक ही जाने दिया गया और फिर वहां जाना बंद कर दिया गया। पश्चिम बंगाल पुलिस टीएमसी कैडर के रूप में काम कर रही है। महिलाओं को डराया जा रहा है। संदेशखाली में स्थिति अच्छी नहीं है। मैं उन्हें  आश्वस्त करना चाहती हूं कि हम आपके साथ हैं और उन्हें डरने की जरूरत नहीं है। 

You can share this post!

किसानों और सरकार के बीच आज चौथे दौर की बातचीत,सबकी लगी निगाह 

पेटीएम फास्टैग अब नहीं करेगा काम,दूसरे बैंक में  कराएं  पोर्ट या नया फास्टैग करें इनस्टॉल 

Leave Comments