संदेशखाली सिर्फ एक है, लेकिन ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में हजारों संदेशखाली बनाकर रखा है,प्रतिमा भौमिक
केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक ने कहा, 'संदेशखाली सिर्फ एक है, लेकिन ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में हजारों संदेशखाली बनाकर रखा है
- Published On :
18-Feb-2024
(Updated On : 18-Feb-2024 02:26 pm )
संदेशखाली सिर्फ एक है, लेकिन ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में हजारों संदेशखाली बनाकर रखा है,प्रतिमा भौमिक

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में स्थित संदेशखाली गांव इन दिनों चर्चा में है। गांव की महिलाओं ने आरोप लगाया है कि टीएमसी नेता शाहजहां शेख ने उनकी जमीन पर कब्जा करने के साथ-साथ कुछ महिलाओं के साथ यौन शोषण भी किया है।

यह आरोप बेहद संगीन और शर्मनाक हैं। बंगाल की पूरी सियासत अभी संदेशखाली के इर्द गिर्द भटक रही है।

संदेशखाली सियासी जंग का मैदान बना हुआ है और कई दिनों से भाजपा और पुलिस में झड़प जारी है। भाजपा इस मुद्दे को लेकर सड़क पर है। हाल ही में बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने संदेशखाली जाने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें जाने से रोक दिया और लाठियां बरसाईं। इससे मजूमदार जख्मी हो गए थे। घटना को उन्होंने बेहद शर्मनाक बताया।

उन्होंने कहा, 'यह बहुत ही शर्मनाक घटना घटी है। जिस तरह से महिलाएं कहती रही हैं कि उन्हें बार-बार टीएमसी के दफ्तरों में बुलाया जाता था और उनका दुष्कर्म किया जाता था। महिलाओं से कहा गया कि अगर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ चाहिए तो उन्हें शेख शाहजहां, शिबू हाजरा और उत्तम सरदार से समझौता करना होगा। शेख शाहजहां का नाम बार-बार आ रहा है। हम मांग करते हैं कि सभी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए और कब्जा की गई जमीन को वापस किया जाना चाहिए।

केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक ने कहा, 'संदेशखाली सिर्फ एक है, लेकिन ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में हजारों संदेशखाली बनाकर रखा है। संदेशखाली की महिलाओं ने साहस के साथ अपने शोषण को दिखाया है। हमने वहां जाने की कोशिश भी की, लेकिन हमें रामपुर तक ही जाने दिया गया और फिर वहां जाना बंद कर दिया गया। पश्चिम बंगाल पुलिस टीएमसी कैडर के रूप में काम कर रही है। महिलाओं को डराया जा रहा है। संदेशखाली में स्थिति अच्छी नहीं है। मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहती हूं कि हम आपके साथ हैं और उन्हें डरने की जरूरत नहीं है।
Next article
पेटीएम फास्टैग अब नहीं करेगा काम,दूसरे बैंक में कराएं पोर्ट या नया फास्टैग करें इनस्टॉल
Leave Comments