Home / भारत

मोदी सरकार का  किसानों को प्रस्ताव, किसान नेता  दो दिन में लेंगे फैसला

केंद्र सरकार और किसानों के बीच रविवार देर रात हुई चौथे दौर की बैठक बेनतीजा रही है. हालांकि, बैठक में शामिल केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इस बैठक को सकारात्मक बताया है

मोदी सरकार का  किसानों को प्रस्ताव, किसान नेता  दो दिन में लेंगे फैसला

केंद्र सरकार और किसानों के बीच रविवार देर रात हुई चौथे दौर की बैठक बेनतीजा रही है. हालांकि, बैठक में शामिल केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इस बैठक को सकारात्मक बताया है. उन्होंने कहा कि नए विचारों और सुझावों के साथ हमने भारतीय किसान मजदूर संघ और अन्य किसान नेताओं के साथ सकारात्मक चर्चा की. गोयल ने कहा कि पिछले 10 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से किए गए कार्यों को कैसे आगे बढ़ाया जाए, इस पर हमने विस्तार से बात की है.

Farmers Protest News Live Update Farmer Leaders Demand Demand Ordinance On  Msp Shambhu Border Live Today - Amar Ujala Hindi News Live - Kisan Andolan  Live:बैठक खत्म, केंद्र सरकार चार और फसलों

केंद्र सरकार ने किसानों के सामने फसलों के विविधीकरण का प्रस्ताव रखा है, जिसके तहत अलग-अलग फसलें उगाने पर उन्हें एमएसपी पर खरीदा जाएगा.

केंद्र ने किसान संगठनों को तीन फसलों को एमएसपी पर खरीदने का दिया प्रस्ताव,किसान  नेता बोले- दो दिन में लेंगे फ़ैसला - Royal Bulletin

किसान नेताओं ने कहा है कि वे सरकार के इस प्रस्ताव पर विचार करेंगे. उनका यह भी कहना है कि अभी उनकी बाकी मांगों पर चर्चा नहीं हुई है.इस बैठक में किसानों के 14 प्रतिनिधि और केंद्र सरकार के तीन मंत्री शामिल हुए. इनके अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी बैठक में मौजूद रहे.

गौरतलब है कि किसान संगठनों और इन तीनों केंद्रीय मंत्रियों के बीच इससे पहले तीन बैठकें हो चुकी हैं. लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला.  . इस बैठक में भाग लेने कृषि और किसान कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय चंडीगढ़ पहुंचे थे.

Bharat Mobility Global Expo-2024 been a phenomenal success: Piyush Goyal |  India News - Times of India

इस बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि पैनल ने किसानों को एक समझौते का प्रस्ताव दिया है, जिसके तहत सरकारी एजेंसियां उनसे न्यूनतम समर्थन मूल्य पर पांच साल तक दालें, मक्का और कपास खरीदेंगी.


 

You can share this post!

पेटीएम फास्टैग अब नहीं करेगा काम,दूसरे बैंक में  कराएं  पोर्ट या नया फास्टैग करें इनस्टॉल 

चंडीगढ़  मेयर का इस्तीफा, आम आदमी पार्टी के तीन पार्षद भाजपा  में शामिल

Leave Comments