चंडीगढ़ मेयर का इस्तीफा, आम आदमी पार्टी के तीन पार्षद भाजपा में शामिल
बीजेपी नेता मनोज सोनकर ने रविवार को चंडीगढ़ के मेयर पद से इस्तीफा दे दिया.चंडीगढ़ बीजेपी अध्यक्ष जतिंदर पाल मल्होत्रा ने बताया कि सोनकर ने नगर निगम आयुक्त को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.मल्होत्रा ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि कांग्रेस और आप का गठबंधन नहीं है और वे केवल जनता को बेवकूफ बना रहे हैं. उन्हें जनता के सामने बेनकाब किया जाएगा.
ये इस्तीफा ऐसे समय दिया गया है जब सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में मेयर चुनाव में अनियमितताओं के आरोपों पर सुनवाई होनी है.इसके साथ ही रविवार को आम आदमी पार्टी के तीन पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए.
गौरतलब है कि 30 जनवरी को हुए चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी की जीत हुई थी. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने बीजेपी पर धांधली के आरोप लगाए थे
वोटों की गिनती की प्रक्रिया का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था जिसमें प्रीसाइडिंग ऑफिसर आम आदमी पार्टी के वोटों से कथित रूप से छेड़छाड़ करते दिख रहे थे.
फरवरी के पहले हफ़्ते में सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए कहा था- यह लोकतंत्र का मजाक है. जो हुआ, हम उससे हैरान हैं. हम लोकतंत्र की इस तरह से हत्या नहीं होने दे सकते.
Leave Comments