कुवैतः रिहाइशी इमारत में आग, 40 की मौत, भारतीय भी शामिल
वैत के मंगाफ़ शहर में एक रिहाइशी इमारत में आग लगने की वजह से कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई है.कुवैत के गृहमंत्री ने इस घटना की पुष्टि की है
- Published On :
12-Jun-2024
(Updated On : 13-Jun-2024 11:53 am )
कुवैतः रिहाइशी इमारत में आग, 40 की मौत, भारतीय भी शामिल
कुवैत के मंगाफ़ शहर में एक रिहाइशी इमारत में आग लगने की वजह से कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई है.कुवैत के गृहमंत्री ने इस घटना की पुष्टि की है. ये आग एक बहुमंज़िली इमारत में बुधवार सुबह लगी. इमारत की खिड़कियों से गहरा काला धुआं उठता दिख रहा था.इस इमारत में अधिकतर प्रवासी मज़दूर रहते हैं. रिपोर्टों के मुताबिक़, मरने वालों में 5 भारतीय नागरिक भी शामिल हैं.भारतीय राजदूत ने भी घटनास्थल का दौरा किया है. भारतीय दूतावास ने प्रभावित परिवारों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.
कुवैत के गृह मंत्री फहद यूसुफ़ अल सबाह ने घटनास्थल का दौरा किया है. मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए गृह मंत्री ने कहा, “संपत्ति मालिकों का लालच इस घटना का कारण है.कुवैती मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़ इस इमारत में क्षमता से अधिक लोग रह रहे थे.गृह मंत्री ने कहा है कि संपत्ति क़ानून के उल्लंघनों की जांच की जाएगी.
Previous article
रूस की सेना में भर्ती किए गए दो भारतीयों की यूक्रेन युद्ध में मौत
Next article
हिज़बुल्लाह ने उत्तरी इसराइल पर रॉकेट दागे, कई जगहों पर आग लगी
Leave Comments