Home / विदेश

कुवैतः रिहाइशी इमारत में आग, 40 की मौत, भारतीय भी शामिल

वैत के मंगाफ़ शहर में एक रिहाइशी इमारत में आग लगने की वजह से कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई है.कुवैत के गृहमंत्री ने इस घटना की पुष्टि की है

कुवैतः रिहाइशी इमारत में आग, 40 की मौत, भारतीय भी शामिल

कुवैत के मंगाफ़ शहर में एक रिहाइशी इमारत में आग लगने की वजह से कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई है.कुवैत के गृहमंत्री ने इस घटना की पुष्टि की है. ये आग एक बहुमंज़िली इमारत में बुधवार सुबह लगी. इमारत की खिड़कियों से गहरा काला धुआं उठता दिख रहा था.इस इमारत में अधिकतर प्रवासी मज़दूर रहते हैं. रिपोर्टों के मुताबिक़, मरने वालों में 5 भारतीय नागरिक भी शामिल हैं.भारतीय राजदूत ने भी घटनास्थल का दौरा किया है. भारतीय दूतावास ने प्रभावित परिवारों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.

कुवैतः रिहाइशी इमारत में आग लगने से 40 की मौत, मरने वालों में भारतीय भी  शामिल - BBC News हिंदी

कुवैत के गृह मंत्री फहद यूसुफ़ अल सबाह ने घटनास्थल का दौरा किया है. मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए गृह मंत्री ने कहा, “संपत्ति मालिकों का लालच इस घटना का कारण है.कुवैती मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़ इस इमारत में क्षमता से अधिक लोग रह रहे थे.गृह मंत्री ने कहा है कि संपत्ति क़ानून के उल्लंघनों की जांच की जाएगी.

You can share this post!

रूस की सेना में भर्ती किए गए दो भारतीयों की यूक्रेन युद्ध में मौत

हिज़बुल्लाह ने उत्तरी इसराइल पर रॉकेट दागे, कई जगहों पर आग लगी

Leave Comments