Home / विदेश

रूस की सेना में भर्ती किए गए दो भारतीयों की यूक्रेन युद्ध में मौत

रूस की सेना में भर्ती हुए दो भारतीय नागरिकों की यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध में मौत हो गई है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने प्रेस रिलीज जारी करके ये जानकारी दी है.

रूस की सेना में भर्ती किए गए दो भारतीयों की यूक्रेन युद्ध में मौत

रूस की सेना में भर्ती हुए दो भारतीय नागरिकों की यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध में मौत हो गई है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने प्रेस रिलीज जारी करके ये जानकारी दी है.विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक़, “हम (विदेश मंत्रालय) मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. मॉस्को में हमारे दूतावास रूसी रक्षा मंत्रालय सहित रूसी अधिकारियों पर पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द वापस भेजने के लिए दबाव बना रहे हैं.विदेश मंत्रालय और मॉस्को के भारतीय दूतावास ने नई दिल्ली के रूसी राजदूत और मॉस्को में रूसी अधिकारियों से रूस की सेना में शामिल सभी भारतीय नागरिकों की जल्द रिहाई और वापसी के मुद्दे को मज़बूती से उठाया है.”बयान ने अनुसार, भारत ने यह भी मांग की है कि रूस भारतीय नागरिकों की किसी भी तरह की भर्ती पर पूरी तरह रोक लगाए ऐसी गतिविधियाँ दोनों देशों की साझेदारी के अनुरूप नहीं हैं.इसके साथ ही मंत्रालय ने सभी भारतीयों से रूस में नौकरी पाने को लेकर अधिक सावधानी बरतने की अपील की है.

यूक्रेन युद्ध में 2 भारतीयों की मौत, सरकार ने रूसी सेना में भर्ती रोकने की  मांग की | इंडिया न्यूज़ - द इंडियन एक्सप्रेस

इस साल मार्च में ये बात सामने आई थी कि कई भारतीयों को कुछ एजेंट्स ने रूस में नौकरी का झांसा दे कर वहां की आर्मी में भर्ती करा दिया.अब इन लोगों को जबरन यूक्रेन के साथ रूस के जारी युद्ध में बतौर सैनिक लड़ने भेजा जा रहा है. इनमें से कई भारतीयों ने वीडियो जारी कर भारत सरकार से मदद की अपील की थी.

You can share this post!

यूक्रेन के मुद्दे पर स्विट्ज़रलैंड में शांति सम्मेलन, रूस को दावत नहीं

कुवैतः रिहाइशी इमारत में आग, 40 की मौत, भारतीय भी शामिल

Leave Comments