Home / विदेश

हिज़बुल्लाह ने उत्तरी इसराइल पर रॉकेट दागे, कई जगहों पर आग लगी

हिज़बुल्लाह का कहना है कि उसने लेबनान की तरफ़ से उत्तरी इसराइल पर दर्जनों रॉकेट दागे हैं

हिज़बुल्लाह ने उत्तरी इसराइल पर रॉकेट दागे, कई जगहों पर आग लगी

हिज़बुल्लाह का कहना है कि उसने लेबनान की तरफ़ से उत्तरी इसराइल पर दर्जनों रॉकेट दागे हैं.हिज़बुल्लाह ने ये हमला इसराइली हवाई हमले में अपने एक सीनियर कमांडर की मौत की प्रतिक्रिया में किया है.मंगलवार को इसराइली हवाई हमले में चार लोगों की मौत हुई थी जिनमें हिज़बुल्लाह कमांडर तालेब अब्दुल्लाह भी शामिल था

लेबनान में हिजबुल्लाह लड़ाकों ने इजराइली ड्रोन को मार गिराया, बेस पर रॉकेट  दागा | Hezbollah fighters shoot down Israeli drone in Lebanon, fire rockets  at Israeli base | TV9 Bharatvarsh
हिज़बुल्लाह का कहना है कि ये रॉकेट इसराइली सैन्य ठिकानों और सैन्य फैक्ट्री को निशाना बनाकर दागे गए हैं.वहीं, इसराइली सेना का कहना है कि लेबनान की तरफ़ से क़रीब 90 रॉकेट दागे गए.इसराइल ने अधिकतर रॉकेट हवा में ही मार गिराने का दावा किया है.इसराइल का कहना है कि कई रॉकेट अलग-अलग जगहों पर गिरे हैं जिससे कई जगहों पर आग लग गई है.
ग़ज़ा में इसराइल और हमास के बीच युद्ध चल रहा है. इसराइली की उत्तरी सीमा पर लेबनान की तरफ़ से हिज़बुल्लाह युद्ध के शुरू होने के बाद से ही हमले करता रहा है.

You can share this post!

कुवैतः रिहाइशी इमारत में आग, 40 की मौत, भारतीय भी शामिल

पीएम नरेंद्र मोदी जी-7 समिट में हिस्सा लेने पहुँचे इटली

Leave Comments