Home / विदेश

रफ़ाह जाएगी इसराइली सेना

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की चेतावनी बावजूद इजराइल प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि गाजा पट्टी के दक्षिणी शहर रफ़ाह पर हमले करने का उनका इरादा है.

रफ़ाह जाएगी इसराइली सेना

 

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की चेतावनी  बावजूद  इजराइल प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि गाजा  पट्टी के दक्षिणी शहर रफ़ाह पर हमले करने का उनका इरादा है. नेतन्याहू से  जब पूछा गया कि क्या इसराइली सेना रफ़ाह जाएगी, तो उन्होंने कहा, 'हम वहां जाएंगे. हम छोड़ने नहीं जा रहे. आप जानते हैं मेरे पास एक रेड लाइन है. वो रेड लाइन ये है कि अब हम​ फिर सात अक्टूबर जैसी घटना नहीं होने देंगे. बिना किसी का नाम लिए नेतन्याहू ने दावा किया है कि उन्हें अरब के कई नेताओं का समर्थन हासिल है.

Why Is Israel Planning Rafah Offensive And What Would It Mean?

इससे पहले  अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने कहा था कि वे रफ़ाह में हमले का विरोध करेंगे. उन्होंने कहा था कि वह स्वीकार नहीं कर सकते कि 30 हज़ार और फिलिस्तीन मारे जाएं.

You can share this post!

कनाडा और स्वीडन ने  गाजा  में मानवीय सहायता के लिए फंड फिर से देना शुरू किया

अरामको का मुनाफा 25 फीसदी घटा

Leave Comments