अरामको का मुनाफा 25 फीसदी घटा
सऊदी अरब की तेल कंपनी अरामको के मुनाफे में भारी गिरावट देखी गई है
- Published On :
12-Mar-2024
(Updated On : 12-Mar-2024 10:05 am )
अरामको का मुनाफा 25 फीसदी घटा
सऊदी अरब की तेल कंपनी अरामको के मुनाफे में भारी गिरावट देखी गई है. उत्पादन में कटौती और साल 2023 में तेल के दामों में गिरावट को इसकी सबसे बड़ी वजह माना जा रहा है. साल 2022 में कई रिकॉर्ड बनाने के बाद 2023 में अरामको का मुनाफा 25 फीसदी घटकर 121 अरब डॉलर रह गया है.

हालांकि, सऊदी अरब की इस सरकारी कंपनी का मुनाफा अब भी रिकॉर्ड स्तर पर बना हुआ है. साल 2023 में कच्चे तेल के दाम 85 डॉलर प्रति बैरल तक गिरे. इसके अलावा सऊदी की अरामको ने तेल के दाम संभालने के इरादे से उत्पादन भी घटाया, जिससे मुनाफा बढ़ाने में और चुनौतियां पैदा हुईं. अरामको के चीफ एग्जीक्यूटिव आमीन नासिर ने एक बयान में कहा, साल 2023 में हमने शुद्ध आय के लिहाज से दूसरा सबसे बढ़िया प्रदर्शन किया है.
Next article
अजित डोभाल ने इजराइली पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू से की मुलाक़ात
Leave Comments