Home / विदेश

अरामको का मुनाफा 25 फीसदी घटा

सऊदी अरब की तेल कंपनी अरामको के मुनाफे में भारी गिरावट देखी गई है

अरामको का मुनाफा 25 फीसदी घटा

सऊदी अरब की तेल कंपनी अरामको के मुनाफे में भारी गिरावट देखी गई है. उत्पादन में कटौती और साल 2023 में तेल के दामों में गिरावट को इसकी सबसे बड़ी वजह माना जा रहा है. साल 2022 में कई रिकॉर्ड बनाने के बाद 2023 में अरामको का मुनाफा 25 फीसदी घटकर 121 अरब डॉलर रह गया है.

Saudi Aramco reports 24.7 percent drop in profits for 2023 | The Asian Age  Online, Bangladesh

हालांकि, सऊदी अरब की इस सरकारी कंपनी का मुनाफा अब भी रिकॉर्ड स्तर पर बना हुआ है. साल 2023 में कच्चे तेल के दाम 85 डॉलर प्रति बैरल तक गिरे. इसके अलावा सऊदी की अरामको ने तेल के दाम संभालने के इरादे से उत्पादन भी घटाया, जिससे मुनाफा बढ़ाने में और चुनौतियां पैदा हुईं. अरामको के चीफ एग्जीक्यूटिव आमीन नासिर ने एक बयान में कहा, साल 2023 में हमने शुद्ध आय के लिहाज से दूसरा सबसे बढ़िया प्रदर्शन किया है.

You can share this post!

रफ़ाह जाएगी इसराइली सेना

अजित डोभाल ने इजराइली पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू से की मुलाक़ात

Leave Comments