Home / विदेश

कनाडा और स्वीडन ने  गाजा  में मानवीय सहायता के लिए फंड फिर से देना शुरू किया

स्वीडन और कनाडा ने फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी यूएनआरडब्ल्यूए को सहायता राशि देना फिर से शुरू कर दिया है.

कनाडा और स्वीडन ने  गाजा  में मानवीय सहायता के लिए फंड फिर से देना शुरू किया

 

स्वीडन और कनाडा ने फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी यूएनआरडब्ल्यूए को सहायता राशि देना फिर से शुरू कर दिया है. एक दिन पहले ही अमेरिका ने समुद्री रास्ते से गाजा  में सहायता सामग्री पहुंचाए जाने के लिए सी-पोर्ट बनाने के लिए अमेरिकी सेना को निर्देश दिया. इजराइल ने यूएनआरडब्ल्यूए के कम से कम 12 कर्मचारियों पर सात अक्टूबर के हमले में शामिल रहने का आरोप लगाया था जिसके बाद कनाडा और स्वीडन समेत 16 देशों ने संयुक्त राष्ट्र एजेंसी को फ़ंड देना बंद कर दिया था.

स्वीडन ने शनिवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने अपने स्टाफ और खर्चों पर और कड़ी निगरानी का वादा किया जिसके बाद शुरुआत में 1.9 करोड़ डॉलर की मदद भेजी जाएगी. बयान के अनुसार, सरकार ने 2024 में सहायता राशि के लिए 3.8 करोड़ डॉलर का फंड आवंटित किया है. आज इसमें से आधी राशि जारी करने पर फैसला हुआ.

 

You can share this post!

चेक गणराज्य की क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा बनीं मिस वर्ल्ड

रफ़ाह जाएगी इसराइली सेना

Leave Comments