Home / विदेश

फ्रांस;गर्भपात कराना संवैधानिक अधिकार 

फ्रांस में गर्भपात कराना अब संवैधानिक अधिकार बना दिया गया है. फ्रांस दुनिया का पहला देश है,जिसने गर्भपात कराने का अधिकार अपने संविधान में शामिल किया है.

फ्रांस;गर्भपात कराना संवैधानिक अधिकार 

फ्रांस में गर्भपात कराना अब संवैधानिक अधिकार बना दिया गया है. फ्रांस दुनिया का पहला देश है,जिसने गर्भपात कराने का अधिकार अपने संविधान में शामिल किया है. फ्रांस की संसद में सदस्यों इसके लिए संविधान में संशोधन को मंजूरी दी. गर्भपात को संवैधानिक अधिकार बनाने के लिए फ्रांस के 1958 के संविधान में संशोधन किया गया. इसके जरिये महिलाओं को गर्भपात कराने की आजादी दी गई है. फ्रांस की संसद में इस संशोधन के पक्ष में 780 वोट पड़े, जबकि विरोध में सिर्फ 72. संशोधन पारित होते ही संसद सदस्यों ने खड़े होकर इसका स्वागत किया.

france given the constitutional right to abortion the first country in the  world to do so - International news in Hindi - यहां महिलाओं को दिया गया  गर्भपात का संवैधानिक अधिकार, ऐसा

संशोधन पारित होने के बाद राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा ने इसे फ्रांस के लिए गर्व का विषय करार दिया. उन्होंने कहा कि ये संविधान संशोधन पूरी दुनिया को एक संदेश देगा. हालांकि गर्भपात विरोधी संगठनों ने सरकार के इस कदम का विरोध किया है. रोमन कैथोलिक चर्च के मुख्यालय वेटिकन भी इसके विरोध में है. फ्रांस में गर्भपात कराना कानूनी है लेकिन देश के 85 फीसदी लोग चाहते थे कि संविधान में इसकी गारंटी दी जाए.

 

You can share this post!

गाजा; भूख से हो रही है बच्चों की मौत:डब्ल्यूएचओ

डोनाल्ड ट्रंप लड़ सकेंगे राष्ट्रपति चुनाव, प्रतिबंध हटा 

Leave Comments