गाजा; भूख से हो रही है बच्चों की मौत:डब्ल्यूएचओ
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि उत्तरी ग़ज़ा में भूख से बच्चों की मौत हो रही है.
- Published On :
05-Mar-2024
(Updated On : 05-Mar-2024 12:29 pm )
गाजा; भूख से हो रही है बच्चों की मौत:डब्ल्यूएचओ
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि उत्तरी ग़ज़ा में भूख से बच्चों की मौत हो रही है. डब्ल्यूएचओ प्रमुख गेब्रसियस ने कहा है कि उत्तरी गाजा में डब्ल्यूएचओ की टीम ने अपने दौरे के दौरान पाया कि यहां भोजन की कमी है. इस सप्ताह यहां के दो अस्पतालों में दौरे के दौरान टीम को पता चला कि भोजन की कमी से दस बच्चों की मौत हो चुकी है. भोजन की कमी की वजह से भीषण कुपोषण की समस्या पैदा हो गई है.
/cloudfront-us-east-2.images.arcpublishing.com/reuters/KLJSDPXXTFLO5KIZZKUTPCKLBI.jpg)
गेब्रसियस ने यहां के हालात का हवाला देते हुए एक्स पर लिखा,हालात बेहद गंभीर हैं. बच्चे कुपोषण के शिकार हैं और भूख से मर रहे हैं. यहां भोजन, ईंधन मेडिकल सप्लाई की भारी कमी है. अस्पताल बिल्डिंग ध्वस्त हो गए हैं. कम से कम यहां तीन लाख लोग रह रहे हैं और उनके लिए बहुत थोड़ा खाना और साफ पानी है
Next article
फ्रांस;गर्भपात कराना संवैधानिक अधिकार
Leave Comments