Home / विदेश

डोनाल्ड ट्रंप लड़ सकेंगे राष्ट्रपति चुनाव, प्रतिबंध हटा 

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर लगाए गए प्रतिबंध को रद्द कर दिया है

डोनाल्ड ट्रंप लड़ सकेंगे राष्ट्रपति चुनाव, प्रतिबंध हटा 

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर लगाए गए प्रतिबंध को रद्द कर दिया है. ट्रंप ने इस फ़ैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे अमेरिका की बड़ी जीत करार दिया है. अमेरिकी प्रांत कोलोराडो की शीर्ष अदालत ने दिसंबर में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव लड़ने से रोक दिया था.

वोटर तय करेंगे ट्रंप का भविष्य', कोर्ट की रोक के बाद पूर्व राष्ट्रपति के  समर्थन में उतरे भारतवंशी - Donald Trump Disqualified 2024 presidential US  Election Nikki Haley Vivek ...

ऐसा करते हुए अमेरिकी संविधान के 14 वें संशोधन का हवाला दिया गया जिसके तहत सशस्त्र विद्रोह करने वालों के राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध है. लेकिन सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों ने 8 फरवरी को हुई सुनवाई के दौरान इस कदम को संदेह की दृष्टि से देखा. इसके साथ ही उन्होंने स्टेट पर अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाने का आरोप लगाया. कोर्ट ने कहा है कि 14 वें संशोधन के सेक्शन 3 को लागू करने का अधिकार किसी राज्य के हाथ में नहीं, बल्कि कांग्रेस के हाथ में है. इसके बाद आज सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि ट्रंप चुनाव लड़ सकेंगे.

 

You can share this post!

फ्रांस;गर्भपात कराना संवैधानिक अधिकार 

नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड ने फिर बदला पाला

Leave Comments