डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी जीत, साउथ कैरोलिना में मारी बाज़ी
अमेरिका में इस साल के आखिर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी हासिल करने की दिशा में डोनाल्ड ट्रंप को अहम जीत मिली है.ट्रंप ने लगातार चौथे राज्य में जीत हासिल की है. यह दिखाता है कि ट्रंप को रिपब्लिकन पार्टी का गढ़ माने जाने वाले इलाकों में अच्छा समर्थन मिल रहा है.अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, साउथ कैरोलिना में हुए रिपब्लिकन पार्टी के प्राइमरी चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी आखिरी प्रतिद्वंद्वी निक्की हेली को हरा दिया है. निक्की हेली साउथ कैरोलिना की गवर्नर रह चुकी हैं.
निक्की हेली ने इस जीत पर डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है और अभियान जारी रखने का ऐलान किया है.
Leave Comments