आमतौर पर यूक्रेन की ओर से युद्ध में मारे गए लोगों की संख्या नहीं बताई जाती है. हालांकि लोगों का मानना है कि ये संख्या काफी ज्यादा है. ज़ेलेंस्की का ये बयान ऐसे वक्त में आया है, जब कुछ दिन पहले ही यूक्रेन के रक्षा मंत्री ने कहा था कि पश्चिमी देशों से मिलने वाली मदद में देरी के कारण यूक्रेन लोगों की जिंदगियां और क्षेत्र खो रहा है.ज़ेलेंस्की ने युद्ध के बारे में कहा कि यूक्रेन के जिन इलाकों पर रूस ने कब्जा किया है, वहाँ हज़ारों नागरिकों की जान गई है और सही संख्या के बारे में बता पाना मुश्किल है.
ज़ेलेंस्की कहते हैं, 'मैं नहीं जानता कि उनमें से कितने लोग मर गए, कितने लोग मारे गए, कितनों के साथ टॉर्चर किया गया और कितनों को डिपोर्ट किया गया उन्होंने कहा कि वो रूस के बढ़ा-चढ़ाकर बताए जा रहे आंकड़ों के जवाब में मारे गए लोगों की संख्या बता रहे हैं. ज़ेलेंस्की ने कहा, युद्ध में अब तक 31 हज़ार सैनिक मारे जा चुके हैं. न कि तीन या डेढ़ लाख या जो भी पुतिन और उनके झूठे लोग बता रहे हैं. लेकिन हर एक जिंदगी जो हमने खोई, वो हमारे लिए बहुत बड़ा नुकसान है.
रूस और यूक्रेन के युद्ध को अब दो साल पूरे हो रहे हैं. फरवरी 2022 में रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण शुरू किया था.
Leave Comments