Home / विदेश

मालदीव पहुंचा चीन का जासूसी जहाज 

आधुनिक तकनीक से लैस चीन का एक रिसर्च जहाज़ गुरुवार को मालदीव पहुंचा है. ये जहाज़ बीते एक महीने से हिंद महासागर में था.

मालदीव पहुंचा चीन का जासूसी जहाज 

आधुनिक तकनीक से लैस चीन का एक रिसर्च जहाज़ गुरुवार को मालदीव पहुंचा है. ये जहाज़ बीते एक महीने से हिंद महासागर में था. मालदीव के मीडिया में इस बारे में रिपोर्ट्स की गई हैं.समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, चीन के जहाज शियांग यांग होंग 3 मालदीव उसी दिन पहुंचा है, जब भारत और श्रीलंका के तट रक्षीय जहाज भी सैन्य अभ्यास के लिए इस क्षेत्र में पहुंचे हैं.

Chinese Survey Ship Reached Maldives Amid India Tension - International  news in Hindi - चीन के चंगुल में पूरी तरह फंस गया मालदीव, भेज दिया जासूसी  जहाज; भारत के लिए भी टेंशन,

भारत ने हिंद महासागर में इस जहाज को लेकर पहले भी चिंताएं व्यक्त की थी और श्रीलंका से इस जहाज को कोलंबो पोर्ट पर रुकने से मना करने के लिए दबाव डाला था. मालदीव के मीडिया समूह एडिशन की रिपोर्ट के हवाले से पीटीआई ने लिखा है कि चीनी रिसर्च जहाज शियांग यांग होंग 3 गुरुवार को माले के पास पहुंचा है. दोपहर में जहाज को थिलाफुशी के पास देखा गया था.

You can share this post!

लाल सागर में जहाजों  पर हमले,अमेरिका ने हूतियों की मिसाइलें नष्ट कीं

डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी जीत, साउथ कैरोलिना में मारी बाज़ी

Leave Comments