Home / विदेश

नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड ने फिर बदला पाला

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने एक बार फिर पाला बदल लिया है.

नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड ने फिर बदला पाला

 

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल प्रचंड ने एक बार फिर  पाला बदल लिया है.

सोमवार को प्रचंड की कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (माओवादी सेंटर) ने नेपाली कांग्रेस से गठबंधन तोड़ नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल  (एकीकृत मार्क्सवादी-लेनिनवादी)के साथ गठबंधन बना लिया है.प्रचंड के इस हालिया फैसले से नेपाली संसद में सबसे ज़्यादा 88 सीटें जीतने वाली नेपाली कांग्रेस पार्टी विपक्ष में हो गई है. प्रचंड और ओली की पार्टी का कहना है कि दोनों के बीच सरकार को लेकर नया समझौता हो गया है. एक साल से कुछ ही ज़्यादा समय हुआ है कि एक बार फिर से नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टियों का गठबंधन तैयार हुआ है.

 

Nepal PM Pushpa Kamal Dahal Prachanda On India Visit; Need To Do Homework |  नेपाल PM बोले- भारत जाने से पहले 'होमवर्क' जरूरी: चीनी समर्थक 'प्रचंड'  प्रधानमंत्री बनने के बाद पहला ...

प्रचंड और ओली की पार्टी के बीच बने गठबंधन में राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी  और जनता समाजवादी पार्टी भी शामिल हैं. सोमवार की शाम प्रचंड ने अपने सभी मंत्रियों को हटा दिया था और अपनी पार्टी, ओली की पार्टी के अलावा आरएसपी से एक-एक नए मंत्रियों को शामिल किया था. प्रचंड ने बाक़ी के सभी 25 मंत्रालय अपने पास रखे हैं.नेपाल में 2022 के आम चुनाव में नेपाली कांग्रेस और प्रचंड की कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल(माओवादी सेंटर)   के बीच गठबंधन था. लेकिन चुनाव बाद प्रचंड ने ओली की कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (एकीकृत मार्क्सवादी-लेनिनवादी) से गठबंधन कर लिया था.

 

You can share this post!

डोनाल्ड ट्रंप लड़ सकेंगे राष्ट्रपति चुनाव, प्रतिबंध हटा 

हूती विद्रोहियों का अदन की खाड़ी में मालवाहक जहाज पर हमला, तीन की मौत

Leave Comments