लाल सागर में जहाजों पर हमले,अमेरिका ने हूतियों की मिसाइलें नष्ट कीं
अमेरिकी सेना ने कहा है कि उसने यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर फिर से हमले किए हैं. अमेरिकी सेना ने सात मोबाइल एंटी-शिप मिसाइलों को नष्ट करने का दावा किया है.
- Published On :
24-Feb-2024
(Updated On : 24-Feb-2024 06:31 pm )
लाल सागर में जहाजों पर हमले,अमेरिका ने हूतियों की मिसाइलें नष्ट कीं
अमेरिकी सेना ने कहा है कि उसने यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर फिर से हमले किए हैं. अमेरिकी सेना ने सात मोबाइल एंटी-शिप मिसाइलों को नष्ट करने का दावा किया है.

गाजा में संघर्ष शुरू होने के बाद से यमन के हूती विद्रोही इजराइल और उसके सहयोगी देशों से जुड़े जहाजों को निशाना बना रहे हैं. हूतियों के हमले रोकने के लिए अमेरिका ने यमन में कई हवाई हमले किए हैं.

अमेरिका की सेंट्रल कमांड ने कहा है कि जिन मिसाइलों को नष्ट किया गया है वो लाल सागर में सफर कर रहे जहाज़ों के लिए ख़तरा थीं और उनसे किसी भी समय हमले किए जा सकते थे. गुरुवार को हूती विद्रोहियों ने ब्रिटेन से जुड़े एक तेल मालवाहक जहाज को निशाना बनाया था. हमले के बाद से इस जहाज से तेल रिस रहा है. इस तेल रिसाव की वजह से समुद्र में तेल की तीस किलोमीटर लंबी परत बन गई है. बीते कुछ दिनों में एक अमेरिकी युद्धक जहाज को हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में निशाना बनाया है.
Previous article
रूस-यूक्रेन युद्ध यूक्रेन ने रूस के टोही विमान को मार गिराने का दावा किया
Next article
मालदीव पहुंचा चीन का जासूसी जहाज
Leave Comments