Home / विदेश

लाल सागर में जहाजों  पर हमले,अमेरिका ने हूतियों की मिसाइलें नष्ट कीं

अमेरिकी सेना ने कहा है कि उसने यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर फिर से हमले किए हैं. अमेरिकी सेना ने सात मोबाइल एंटी-शिप मिसाइलों को नष्ट करने का दावा किया है.

लाल सागर में जहाजों  पर हमले,अमेरिका ने हूतियों की मिसाइलें नष्ट कीं

अमेरिकी सेना ने कहा है कि उसने यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर फिर से हमले किए हैं. अमेरिकी सेना ने सात मोबाइल एंटी-शिप मिसाइलों को नष्ट करने का दावा किया है.

अमेरिका ने हूतियों को लाल सागर में जहाजों पर हमले बंद करने या फिर परिणाम  भुगतने की चेतावनी दी -

गाजा  में संघर्ष शुरू होने के बाद से यमन के हूती विद्रोही इजराइल और उसके सहयोगी देशों से जुड़े जहाजों को निशाना बना रहे हैं. हूतियों के हमले रोकने के लिए अमेरिका ने यमन में कई हवाई हमले किए हैं.

अमेरिका ने किया पलटवार, यूएस के सैन्य जहाज ने लाल सागर में हूतियों की मिसाइल  को मार गिराया - India TV Hindi

अमेरिका की सेंट्रल कमांड ने कहा है कि जिन मिसाइलों को नष्ट किया गया है वो लाल सागर में सफर कर रहे जहाज़ों के लिए ख़तरा थीं और उनसे किसी भी समय हमले किए जा सकते थे. गुरुवार को हूती विद्रोहियों ने ब्रिटेन से जुड़े एक तेल मालवाहक जहाज को निशाना बनाया था. हमले के बाद से इस जहाज से तेल रिस रहा है. इस तेल रिसाव की वजह से समुद्र में तेल की तीस किलोमीटर लंबी परत बन गई है. बीते कुछ दिनों में एक अमेरिकी युद्धक जहाज को हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में निशाना बनाया है.

You can share this post!

रूस-यूक्रेन युद्ध यूक्रेन ने रूस के टोही विमान को मार गिराने का दावा किया

मालदीव पहुंचा चीन का जासूसी जहाज 

Leave Comments