Home / भारत

ममता चला रहीं मुगलिया राज,लॉकेट चटर्जी ने लगाए गंभीर आरोप  

संदेशखाली को लेकर मचे सियासी संग्राम के बीच बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी ने प, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को घेरा है.उन्होंने कहा कि सीएम ममता वहां पर मुगलिया राज चला रही हैं

ममता चला रहीं मुगलिया राज,लॉकेट चटर्जी ने लगाए गंभीर आरोप  

संदेशखाली केस को लेकर मचे सियासी संग्राम के बीच बीजेपी की नेता लॉकेट चटर्जी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को घेरा है. उन्होंने कहा कि सीएम ममता वहां पर मुगलिया राज चला रही हैं. उन्होंने डॉन शाहजहां शेख को ऑफिशियल पोस्ट दे दी थी. लॉकेट चटर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पश्चिम बंगाल में महिलाओं का जो अपमान हो रहा है वो कलंक है. संदेशखाली में शेख शाहजहां को गिरफ्तार करने की मांग 35 साल से हो रही है. वाम सरकार ने भी इसके खिलाफ कुछ नहीं किया था. ममता आईं तो इसको और संरक्षण मिल गया. लॉकेट चटर्जी ने कहा, ममता सिर्फ तीस फीसदी की राजनीति करती हैं. आरोपी ममता के आंचल में है. हिंदू महिलाओं का सम्मान लूटा जा रहा है. जो महिला शिकायत करती हैं पुलिस ड्रेस में आकर बदमाश उसका घर लूट रहे हैं. अभी तक आईएसआईएस के आतंकी इराक और पाकिस्तान में जिस तरह का व्यवहार महिलाओं के साथ करते थे, वैसा ही अब पश्चिम बंगाल में हो रहा है. 

लॉकेट चटर्जी ने आगे कहा कि ममता बोलती हैं कि किसी को कुछ नहीं हुआ है. वह देश की एकमात्र ऐसी महिला मुख्यमंत्री हैं, जिनके राज्य में महिला सबसे अधिक असुरक्षित है. ममता बोलती हैं कि ये सब आरएसएस वाले करा रहे हैं. पहले महिलाओं का शोषण किया. हमारे प्रदेश अध्यक्ष को वहां जाने से रोका. एनसीडब्ल्यू कमीशन गया तो उनको भी रोका. यह शर्म की बात है. अब तो तृणमूल परिवार की महिलाएं भी इस अत्याचार के खिलाफ बोल रहीं हैं.

 

लॉकेट चटर्जी ने एक बार फिर उन आरोपों को दोहराते हुए कहा कि शेख शाहजहां रात को महिलाओं को बुलाता था. उनके बच्चों को मारने की धमकी देकर उनका शोषण करता था. दो-तीन दिन बाद जब मन भर जाता था, तब वह छोड़ देता था. पीड़ित महिला जब शिकायत करने जाती थी तो पुलिस बोलती थी कि शेख शाहजहां से परमिशन लेकर आइए

लॉकेट चटर्जी ने कहा कि ममता बनर्जी ने राज्य को खत्म कर दिया है. अब बम और गोली ही पश्चिम बंगाल की पहचान रह गई है. तृणमूल और ममता बनर्जी महिलाओं के नाम पर कलंक हैं. पूरे देश में मोदी के नेतृत्व में महिलाओं को जिस तरह सम्मान मिल रहा है और वह आगे बढ़ रही हैं, वैसा ही सम्मान पश्चिम बंगाल की महिलाएं भी चाहती हैं. मामले की जांच एनआईए से हो और शेख शाहजहां को फांसी की सजा मिलनी चाहिए.

You can share this post!

चंडीगढ़  मेयर का इस्तीफा, आम आदमी पार्टी के तीन पार्षद भाजपा  में शामिल

पश्चिम बंगाल में आधार कार्ड डिएक्टिवेट  करने का  आरोप ,ममता की पीएम को चिट्ठी 

Leave Comments