Home / विदेश

रूस-यूक्रेन युद्ध यूक्रेन ने रूस के टोही विमान को मार गिराने का दावा किया

यूक्रेन ने रूस के एक ए-50 जासूसी विमान को मार गिराने का दावा किया है. ये एक महीने के भीतर दूसरा ऐसा दावा है.

रूस-यूक्रेन युद्ध यूक्रेन ने रूस के टोही विमान को मार गिराने का दावा किया

 

यूक्रेन ने रूस के एक ए-50 जासूसी विमान को मार गिराने का दावा किया है. ये एक महीने के भीतर दूसरा ऐसा दावा है. यूक्रेन के सैन्य सूत्रों ने दावा किया है कि इस विमान को रूस के रोस्तोव-ऑन-डॉन और क्रास्नोडार क्षेत्र के बीच मार गिराया गया. ये युद्ध के मोर्चे से करीब 200 किलोमीटर दूर है. रिपोर्ट के मुताबिक़ आपात सेवाओं को रूस के कानेव्स्कॉय ज़िले में विमान का मलबा मिला है. रूस ने अभी यूक्रेन के इन दावों पर कोई टिप्पणी नहीं की है. शनिवार को यूक्रेन पर रूस के हमले के दो साल हो गए हैं.

Ukrainian Sources: We Just Shot Down Two Of Russia's Command Planes

यूक्रेन की वायुसेना के प्रमुख माइकोला ओलेश्चुक ने विमान मार गिराने के लिए मिलिट्री इंटेलिजेंस और वायु सेना का शुक्रिया अदा किया है. ये रूस का एक लंबी दूरी की उड़ान करने वाला रडार खोजी टोही विमान था. ऑनलाइन ऐसे वीडियो शेयर किए गए हैं जिनमें विमान हवा में मार गिराया जाता हुआ दिख रहा है.

Ukraine says shot down Russian spy plane over Azov Sea - Times of India

वहीं रूस से संबंधित एक टेलीग्राम चैनल में ये दावा भी किया गया है कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि विमान के गिरने की वजह रूस की अपनी मिसाइल भी हो सकती हैं.

 

You can share this post!

निज्जर के सहयोगी के घर हमले में विदेशी हाथ नहीं,कनाडा ने मारी पलटी

लाल सागर में जहाजों  पर हमले,अमेरिका ने हूतियों की मिसाइलें नष्ट कीं

Leave Comments