अजित डोभाल ने इजराइली पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू से की मुलाक़ात
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने इजरायल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू से मुलाकात की. दोनों के बीच ग़ज़ा में चल रहे युद्ध को लेकर बात हुई. इस मुलाकात में बंधकों को रिहा करने और गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने को लेकर चर्चा हुई.
इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स अकाउंट पर डोभाल के साथ प्रधानमंत्री नेतन्याहू की तस्वीर जारी करते हुए लिखा- प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने आज भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से मुलाकात की और उन्हें गाजा में लड़ाई के हालिया घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी. दोनों पक्षों ने बंधकों को छुड़ाने की कोशिश और मानवीय सहायता के मुद्दे पर भी चर्चा की.
Leave Comments