Home / उत्तर प्रदेश

अब सच्चाई देखने का वक़्त है;राहुल गांधी 

मोदी मीडिया द्वारा गढ़ी गई झूठी छवि से बाहर निकल कर अब सच्चाई देखने का वक्त है, डबल इंजन सरकार जंगलराज की गारंटी है.

अब सच्चाई देखने का वक़्त है;राहुल गांधी 

उत्तर प्रदेश में  कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही है. इस प्रदर्शन के बारे में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट किया है. राहुल गांधी ने लिखा, 'बीजेपी और मोदी मीडिया मिलकर कैसे झूठ का कारोबार कर रहे हैं, उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था उसका सबसे बड़ा उदाहरण है. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपाई तंत्र और अपराधियों के इस गठबंधन के खिलाफ  हर जिले, हर तहसील में विरोध प्रदर्शन कर न्याय की आवाज बुलंद करेंगे. मोदी मीडिया द्वारा गढ़ी गई झूठी छवि से बाहर निकल कर अब सच्चाई देखने का वक्त है, डबल इंजन सरकार जंगलराज की गारंटी है.

राहुल ने कहा कहीं पेड़ से लटके नाबालिग बहनों के शव, तो कहीं इंटों से कुचलकर हत्या की वारदात. कहीं भाजपाइयों द्वारा आईआईटी-बीएचयू कैंपस में गैंगरेप का दुस्साहस, तो कहीं न्याय न मिलने पर आत्महत्या को मजबूर महिला जज.

You can share this post!

अखिलेश यादव को  सीबीआई का  समन 

सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी 

Leave Comments