अखिलेश यादव को सीबीआई का समन
अवैध खनन के एक मामले में सीबीआई की ओर से भेजे गए समन को लेकर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने समन भेजे जाने की टाइमिंग और एजेंसियों की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा, सीबीआई की तरफ से जो कागज आया था, उसका जवाब मैं दे चुका हूं. ये भाजपा के प्रकोष्ठ की तरह काम करते हैं.
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव से ठीक पहले समन भेजा जा रहा है, देश के लोगों की आंख थोड़े ही बंद है. ये उत्तर प्रदेश से ही आए थे और अब उत्तर प्रदेश से ही जाएंगे.सपा प्रमुख ने कहा कि इंडिया गठबंधन मजबूत होने से भाजपा डरी हुई है.
Leave Comments