Home / उत्तर प्रदेश

सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. जिसके बाद पुलिस प्रशासन के होश उड़ गए हैं.

सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. जिसके बाद पुलिस प्रशासन के होश उड़ गए हैं. शनिवार रात को सुरक्षा मुख्यालय के सीयूजी नंबर पर एक अज्ञात शख्स ने फोन किया और सीएम योगी बम से उड़ाने की धमकी दी. जिसके बाद इस मामले में महानगर कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल उधम सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. 

up CM Yogi Threat to blow with a bomb panic due to call received at  security headquarters teams engaged in investigation - सीएम योगी को बम से  उड़ाने की धमकी, सुरक्षा मुख्यालय

खबर के मुताबिक शनिवार को रात करीब दस बजे सुरक्षा मुख्यालय पर एक अज्ञात शख्स ने फोन किया, इस फोन कॉल को ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल ने उठाया, जिसके बाद आरोपी ने सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी. कांस्टेबल ने जब  फोन करने वाले युवक से उसका नाम पूछा तो उसने आरोपी ने फोन काट दिया. सीएम योगी को धमकी भरे फोन के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. इस मामले में कोतवाली थाने में दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है. ये जानने की कोशिश की जा रही है कि आरोपी कौन था और क्यों उसने ये कॉल किया. 

 

You can share this post!

अब सच्चाई देखने का वक़्त है;राहुल गांधी 

सांसदों, विधायकों और मंत्रियों सहित अयोध्या पहुंचे राजस्थान सीएम

Leave Comments