Home / भारत

हमारे धर्म के मामले में आप क्यों आ रहे हैं;वक्फ कानून पर बोले ओवैसी 

हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रस्तावित वक्फ बिल पर कई सवाल खड़े किए

 हमारे धर्म के मामले में आप क्यों आ रहे हैं;वक्फ कानून पर बोले ओवैसी 

हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रस्तावित वक्फ बिल पर कई सवाल खड़े किए .ओवैसी ने आंध्र प्रदेश के तिरुमला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड का हवाला देते हुए कहा, टीडीडी बोर्ड में 24 सदस्य बनाए गए हैं. उन सदस्यों में कोई भी नॉन हिंदू नहीं है. जितने भी 24 सदस्य हैं वे टीडीड के वे सभी हिंदू हैं. जो नए चेयरमैन बनाए गए हैं उन्होंने कहा है कि जो कोई भी वहां काम करेगा वो हिंदू होना चाहिए.

ओवैसी ने प्रस्तावित वक्फ बिल का जिक्र करते हुए कहा, केंद्रीय वक्फ काउंसिल में सात मुसलमान होंगे. इसके सदस्यों में अनिवार्य रूप से दो गैर मुसलमान होंगे. लेकिन इनकी संख्या 12 तक भी जा सकती है. गैर मुसलमानों को स्टेट वक्फ बोर्ड और केंद्र की वक्फ काउंसिल में क्यों रख रहे हैं. आप  वक्फ बिल में ऐसा प्रावधान क्यों ला रहे हैं. वक्फ बोर्ड मुस्लिम  धर्म के लिए है, लेकिन इसमें मुसलमान नहीं गैर मुसलमान होंगे.

 

ओवैसी ने कहा, केंद्रीय वक्फ काउंसिल में गैर -मुसलमानों की बहुलता हो जाएगी. जब टीडीडी हिंदू धर्म की संस्था है वहां कोई ट्रस्टी कोई मुसलमान नहीं हो सकता है तो वक्फ बोर्ड में गैर मुसलमान सदस्य कैसे बन सकता है?

हैदराबाद के सांसद ने कहा, हमारे धर्म के मामले में आप क्यों आ रहे हैं. नरेंद्र मोदी गैर -मुसलमान को वक्फ बोर्ड का सदस्य क्यों बनाना चाहते हैं. ये भारत के संविधन के धारा 26 का उल्लंघन है.

You can share this post!

कनाडा के अधिकारियों ने जानबूझकर भारत की छवि को खराब की ; भारतीय विदेश मंत्रालय

हिंदुओं की बात करना मुसलमानों को निशाना बनाना नहीं होता;हिमंत बिस्वा सरमा 

Leave Comments