कनाडा के अधिकारियों ने जानबूझकर भारत की छवि को खराब की ; भारतीय विदेश मंत्रालय
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कनाडा के उप विदेश मंत्री के भारतीय गृह मंत्री अमित शाह पर लगाए गए आरोपों पर बात की.
- Published On :
03-Nov-2024
(Updated On : 03-Nov-2024 10:45 am )
कनाडा के अधिकारियों ने जानबूझकर भारत की छवि को खराब की ; भारतीय विदेश मंत्रालय
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कनाडा के उप विदेश मंत्री के भारतीय गृह मंत्री अमित शाह पर लगाए गए आरोपों पर बात की.
उन्होंने कहा, कल हमने कनाडा से जुड़े नए मामले के संबंध में कनाडा उच्चायोग के प्रतिनिधि को समन किया था. एक राजनयिक नोट सौंपा गया जिसमें 29 अक्टूबर 2024 को ओटावा में सार्वजनिक सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा पर स्थायी समिति की कार्यवाही का संदर्भ दिया गया.नोट में भारत सरकार ने कनाडा के उप मंत्री डेविड मॉरिसन द्वारा समिति के सामने भारत के केंद्रीय गृह मंत्री के खिलाफ लगाए गए बेमतलब और निराधार टिप्पणियों पर कड़ी आपत्ति जताई है.
यह पहले ही साफ हो चुका है कि कनाडा के अधिकारियों ने जानबूझकर भारत की छवि को खराब करने और दूसरे देशों को प्रभावित करने की एक रणनीति के तहत अंतरराष्ट्रीय मीडिया में निराधार आरोप लीक किए थे.
यह केवल उस दृष्टिकोण की पुष्टि करता है जो भारत सरकार वर्तमान कनाडाई सरकार के राजनीतिक एजेंडे और व्यवहार के बारे में लंबे समय से रखती आ रही है. ऐसे गैर जि म्मेदाराना कदम द्विपक्षीय रिश्तों पर गंभीर असर डालेंगे.
गौरतलब है कि कनाडा में नागरिक सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा कमेटी की सुनवाई में कनाडा के उप विदेश मंत्री डेविड मॉरिसन ने माना था कि उन्होंने अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट को भारत के गृह मंत्री अमित शाह का नाम लीक किया था.डेविड मॉरिसन ने देश की नागरिक सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा कमेटी को बताया था कि भारत सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री ने कनाडाई नागरिकों को धमकी देने या उनकी हत्या के अभियान को मंजूरी दी थी.
Next article
हमारे धर्म के मामले में आप क्यों आ रहे हैं;वक्फ कानून पर बोले ओवैसी
Leave Comments