Home / भारत

हिंदुओं की बात करना मुसलमानों को निशाना बनाना नहीं होता;हिमंत बिस्वा सरमा 

हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि हिंदुओं की बात करने का मतलब मुस्लिमों को निशान बनाना नहीं होता है.

हिंदुओं की बात करना मुसलमानों को निशाना बनाना नहीं होता;हिमंत बिस्वा सरमा 

 

असम के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता हिमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ इंडी  गठबंधन के एक प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग से शिकायत की है जिस पर हिमंत बिस्वा सरमा ने  कहा, मेरे खिलाफ  शिकायत क्यों? मैं क्या बोल रहा हूं? घुसपैठियों के खिलाफ बोलने पर उनको दर्द होना सही है. मैं घुसपैठियों के खिलाफ बोल रहा हूं. देश में घुसपैठियों के खिलाफ बोलना क्या भड़काना है? ये किस कानून में लिखा हुआ है कि घुसपैठियों के खिलाफ बोलना गलत है? मतलब हमारा दरवाजा  हम घुसपैठियों के लिए खोल दें.

 

 

हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि हिंदुओं की बात करने का मतलब मुस्लिमों को निशान बनाना नहीं होता है. मैं तो मुसलमान शब्द तक नहीं बोलता हूं.भारत हिंदू संस्कृति और सभ्यता है इसलिए हिंदूओं की सुरक्षा की बात एक सकरात्मक बात है.सब धर्म का देश है लेकिन पांच हजार साल से यहां हिंदू ही रह रहे हैं.

You can share this post!

हमारे धर्म के मामले में आप क्यों आ रहे हैं;वक्फ कानून पर बोले ओवैसी 

कंपनियों ने भारतीय कानूनों का उल्लंघन नहीं किया;अमेरिका के प्रतिबंध बोला भारतीय विदेश मंत्रालय

Leave Comments