ज्ञानवापी मस्जिद का सच आया सामने,मस्जिद बनने से पहले था मंदिर
वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद का सच आखिरकार सामने आ ही गया | परिसर में सर्वे करने वाले भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण यानी एसआई ने कहा है कि मौजूदा ढाँचे के निर्माण से पहले वहाँ एक हिंदू
- Published On :
26-Jan-2024
(Updated On : 26-Jan-2024 03:14 pm )
ज्ञानवापी मस्जिद का सच आया सामने,मस्जिद बनने से पहले था मंदिर
वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद का सच आखिरकार सामने आ ही गया | परिसर में सर्वे करने वाले भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण यानी एसआई ने कहा है कि मौजूदा ढाँचे के निर्माण से पहले वहाँ एक हिंदू मंदिर था.
वाराणसी ज़िला अदालत ने पिछले साल जुलाई में एएसआई को मस्जिद परिसर का सर्वे करने के निर्देश दिए थे सार्वजनिक की गई एएसआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि चार महीने के अपने सर्वे में वैज्ञानिक अध्ययन, वास्तुशिल्प अवशेषों, विशेषताओं, कलाकृतियों, शिलालेखों, कला और मूर्तियों के अध्ययन के आधार पर यह आसानी से कहा जा सकता है कि मौजूदा संरचना के निर्माण से पहले यहाँ एक हिंदू मंदिर मौजूद था
वहीं इस बात के भी सबूत मिले है की मंदिर के पिलर पर ही मस्जिद खड़ी की गई थी
Next article
ज्ञानवापी मस्जिद, एएसआई की रिपोर्ट कोई अंतिम फैसला नहीं ,मस्जिद कमेटी
Leave Comments