क्या नीतीश फिर लेंगे यू टर्न
क्या इंडी गठबंधन बिखर रहा है ,ममता के बाद नीतीश के तेवर ने बधाई गठबंधन के साथियों की चिंता
इंडी गठबंधन में खींचतान की ख़बरें तो आम थी | प बंगाल में ममता के एकला चलो नीति और पंजाब में आप के सभी सीट पर अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद अब नितीश कुमार के तेवर ने गठबंधन के साथियों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं | पटना में इन दिनों सियासी पारा चढ़ा हुआ है.
इन दिनों बिहार में ये चर्चा आम है कि क्या इंडिया गठबंधन और बिहार में महागठबंधन से नीतीश कुमार अपने को अलग करेंगे | इस चर्चा को इसलिए भी बल मिल रहा है कि नीतीश कुमार अब वंशवादी राजनीति पर निशाना साध रहे हैं
नीतीश कुमार ने कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए वंशवादी राजनीति पर निशाना साधा था.
नीतीश कुमार की टिप्पणी से लालू परिवार और कांग्रेस पर निशाने के रूप में देखा गया. खबर ये भी है कि नीतीश राहुल गांधी की रैली में भी शामिल नहीं होंगे.
वहीं नीतीश कुमार के फिर से बीजेपी से हाथ मिलाने की अटकलें भी हैं
Leave Comments