Home / धर्म

ज्ञानवापी मस्जिद, एएसआई की रिपोर्ट कोई अंतिम फैसला नहीं ,मस्जिद कमेटी

वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण की रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद मस्जिद कमेटी ने कहा है कि ये रिपोर्ट है फैसला नहीं.

ज्ञानवापी मस्जिद, एएसआई की रिपोर्ट  कोई अंतिम फैसला नहीं ,मस्जिद कमेटी 

ASI report on Kashi Vishwanath-Gyanvapi not judgement: Mosque committee

वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण की रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद मस्जिद कमेटी ने  कहा है कि ये रिपोर्ट है फैसला नहीं.

मस्जिद का प्रबंधन देखने वाली अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी ने कहा है कि वो सर्वे रिपोर्ट का अध्ययन कर रही है और इसके बाद ही कोई टिप्पणी करेगी.

 

कमेटी के सचिव मोहम्मद यासीन ने समाचार एजेंसी पीटीआई से एएसआई के सर्वे पर कहा, ''ये महज एक रिपोर्ट है फैसला नहीं. कई तरह की रिपोर्ट होती हैं. 

Gyanvapi case: Grand Hindu temple existed before mosque, Hindu side lawyer  quotes ASI survey – India TV

उन्होंने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट पूजा स्थल कानून  1991 से जुड़े मामले पर सुनवाई करेगा तो मस्जिद कमेटी अपना पक्ष रखेगी.

गौरतलब है कि वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में सर्वे करने वाले भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण यानी एएसआई ने कहा है कि मौजूदा ढांचे के निर्माण से पहले वहाँ एक हिंदू मंदिर था.

ASI Report on Kashi Vishwanath-Gyanvapi Case Not Judgment, Says Mosque  Committee - News18

वाराणसी ज़िला अदालत ने पिछले साल जुलाई में एएसआई को मस्जिद परिसर का सर्वे करने का निर्देश दिया था.

 

You can share this post!

ज्ञानवापी मस्जिद का सच आया सामने,मस्जिद बनने से पहले था मंदिर

मैक्रों का भारत दौरा, भारत और फ्रांस के बीच हुए अहम करार 

Leave Comments