कंपनियों ने भारतीय कानूनों का उल्लंघन नहीं किया;अमेरिका के प्रतिबंध बोला भारतीय विदेश मंत्रालय
अमेरिका की ओर से भारतीय कंपनियों पर लगे प्रतिबंधों पर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, हमारी ये समझ है कि इन कंपनियों ने भारतीय कानूनों का उल्लंघन नहीं किया
- Published On :
04-Nov-2024
(Updated On : 04-Nov-2024 10:46 am )
कंपनियों ने भारतीय कानूनों का उल्लंघन नहीं किया;अमेरिका के प्रतिबंध बोला भारतीय विदेश मंत्रालय
अमेरिका की ओर से भारतीय कंपनियों पर लगे प्रतिबंधों पर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, हमारी ये समझ है कि इन कंपनियों ने भारतीय कानूनों का उल्लंघन नहीं किया है. इस मुद्दे पर स्पष्टता के लिए हम अमेरिका के संपर्क में हैं. भारत इन प्रतिबंधित कंपनियों के साथ समन्वय कर रहा है, ताकि कंपनियों को निर्यात से संबंधित नियमों के बारे में बताया जा सके. इस मसले पर संबंधित विभागों, एजेंसियों के साथ काम किया जा रहा है.
अमेरिका ने 30 अक्टूबर को यूक्रेन में रूस के युद्ध प्रयासों में मदद करने के आरोप में 19 भारतीय कंपनियों और दो भारतीय नागरिकों सहित करीब 400 कंपनियों और व्यक्तियों पर प्रतिबंध लगाया था.अमेरिका का आरोप है कि ये कंपनियां, रूस को वो सामान उपलब्ध करवा रही हैं, जिनका इस्तेमाल रूस, यूक्रेन युद्ध में कर रहा है.
Previous article
हिंदुओं की बात करना मुसलमानों को निशाना बनाना नहीं होता;हिमंत बिस्वा सरमा
Next article
चुनाव आयोग ने बदली उपचुनाव की तारीख यूपी, केरल और पंजाब में अब 13 की जगह 20 नवंबर को होगा मतदान
Leave Comments