जमात-ए-इस्लामी की मदद से वायनाड चुनाव लड़ रहीं प्रियंका;पी विजयन
केरल मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा जमात-ए-इस्लामी की मदद से वायनाड लोकसभा उपचुनाव लड़ रही हैं.
- Published On :
09-Nov-2024
(Updated On : 09-Nov-2024 10:05 am )
जमात-ए-इस्लामी की मदद से वायनाड चुनाव लड़ रहीं प्रियंका;पी विजयन
केरल मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा जमात-ए-इस्लामी की मदद से वायनाड लोकसभा उपचुनाव लड़ रही हैं.फेसबुक पोस्ट पर विजयन ने यह दावा किया है कि वायनाड के उपचुनाव ने कांग्रेस पार्टी की ओर से सेक्युलर होने के नकाब को पूरी तरह से हटा दिया है.
उन्होंने लिखा है, प्रियंका गांधी जमात-ए-इस्लामी की मदद से वहां उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही हैं. तो, वास्तव में कांग्रेस का रुख क्या है?हमारा देश जमात-ए-इस्लामी से अपरिचित नहीं है. क्या उस संगठन की विचारधारा लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ मेल खाती है?
Previous article
प. एशिया संघर्ष को समाप्त करवाने में भारत की भूमिका अहम;इजराइली राजदूत
Next article
पटरी से उतरे सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन के तीन डिब्बे
Leave Comments