सिकंदराबाद-शालीमार वीकली स्पेशल ट्रेन पश्चिम बंगाल के नालपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार की सुबह हादसे का शिकार हो गई.दक्षिण-पूर्वी रेलवे के सीपीआरओ के मुताबिक यह हादसा शनिवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुआ.
सीपीआरओ ने बताया, नालपुर स्टेशन के पास सुबह पांच बजकर 31 मिनट पर सिकंदराबाद-शालीमार वीकली स्पेशल ट्रेन नालपुर स्टेशन पर मिडिल लाइन से डाउन पर जाते समय पटरी से उतर गई.इसमें एक पार्सल वैन और दो यात्री डिब्बे पटरी से उतरे हैं. किसी भी तरह की बड़ी जान-माल की हानि नहीं हुई है. यात्रियों को गंतव्य तक भेजने के लिए 10 बसों की व्यवस्था कर ली गई थी . टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई थीं
Leave Comments