प. एशिया संघर्ष को समाप्त करवाने में भारत की भूमिका अहम;इजराइली राजदूत
भारत में इजराइल के राजदूत रुवेन अजार ने कहा कि पश्चिम एशिया में संघर्षों के समाधान की दिशा में आगे बढ़ते हुए भारत इसका एक अहम हिस्सा बनने जा रहा है
- Published On :
09-Nov-2024
(Updated On : 09-Nov-2024 09:46 am )
प. एशिया संघर्ष को समाप्त करवाने में भारत की भूमिका अहम;इजराइली राजदूत
भारत में इजराइल के राजदूत रुवेन अजार ने कहा कि पश्चिम एशिया में संघर्षों के समाधान की दिशा में आगे बढ़ते हुए भारत इसका एक अहम हिस्सा बनने जा रहा है, क्योंकि उसके पास हमारे क्षेत्र के देशों को देने के लिए बहुत कुछ है। पश्चिम एशिया संघर्ष को समाप्त करवाने में भारत की भूमिका अहम होगी।
उन्होंने पश्चिम एशिया में तनाव के मामले में भारत सरकार से इजराइल की अपेक्षाओं पर कहा, हम भारत सरकार के साथ अपनी बातचीत जारी रख रहे हैं। हम सभी एक ऐसी स्थिति का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें हम एशिया और यूरोप के बीच कनेक्टिविटी की परियोजनाओं में फिर से शामिल हो सकें और इस क्षेत्र की सरकारों के साथ मिलकर लॉजिस्टिक और आर्थिक बुनियादी ढांचे की नींव रख सकें, जिसकी हमें ज्यादा व्यापार करने, तकनीक में अधिक सहयोग करने और दुनिया के आम लोगों की रोजमर्रा की समस्याओं को हल करने के लिए जरूरत है।
Next article
जमात-ए-इस्लामी की मदद से वायनाड चुनाव लड़ रहीं प्रियंका;पी विजयन
Leave Comments