केरल: थेय्यम उत्सव के दौरान अंजुथम्बलम मंदिर में पटाखे फटने से 150 से ज्यादा लोग घायल
केरल के कासरगोड में थेय्यम उत्सव के दौरान अंजुथम्बलम मंदिर में पटाखे फटने से 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.
- Published On :
29-Oct-2024
(Updated On : 29-Oct-2024 10:53 am )
केरल: थेय्यम उत्सव के दौरान अंजुथम्बलम मंदिर में पटाखे फटने से 150 से ज्यादा लोग घायल
केरल के कासरगोड में थेय्यम उत्सव के दौरान अंजुथम्बलम मंदिर में पटाखे फटने से 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. सोमवार रात को हुए इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दुर्घटना मंदिर में आतिशबाजी के दौरान हुई
घायलों को कासरगोड, कन्नूर और मंगलुरू के अलग-अलग अस्पताल ले जाया गया है.कासरगोड से कांग्रेस सांसद राजमोहन उन्नीथन ने कहा है, कारसगोड से एक दर्दनाक खबर सुनने को मिल रही है, इस घटना में घायल हुए 154 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उन्होने आरोप लगाया है, उत्तरी मालाबार में थेय्यम लोगों के लिए एक पर्व है और पुलिस इसके लिए चौकस नहीं थी.
सूत्रों के के मुताबिक अंजुथम्बलम मंदिर में दो दिनों से पटाखे रखे गए थे, क्योंकि वहाँ थेय्यम उत्सव दो दिनों का होता है.पटाखों को उस जगह के पास ही रखे थे जहां लोग इकट्ठा होते हैं. उस जगह पर कोई सुरक्षा भी नहीं रखी गई थी
Previous article
अब तिरुपति के इस्कॉन मंदिर को मिली बम से उड़ाने की धमकी, तीन दिनों में आया चार ई-मेल
Next article
देपसांग-डेमचोक से सैन्य वापसी आज होगी पूरी
Leave Comments