Home / धर्म

केरल: थेय्यम उत्सव के दौरान अंजुथम्बलम मंदिर में पटाखे फटने से 150 से ज्यादा  लोग घायल

केरल के कासरगोड में थेय्यम उत्सव के दौरान अंजुथम्बलम मंदिर में पटाखे फटने से 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.

केरल: थेय्यम उत्सव के दौरान अंजुथम्बलम मंदिर में पटाखे फटने से 150 से ज्यादा  लोग घायल

केरल के कासरगोड में थेय्यम उत्सव के दौरान अंजुथम्बलम मंदिर में पटाखे फटने से 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. सोमवार रात को हुए इस हादसे में कई  लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दुर्घटना मंदिर में आतिशबाजी  के दौरान हुई 

 

Exploring the Rich Cultural Heritage of Theyyam Festival: A Spiritual  Journey in Kerala – keralatourism.holiday

 

घायलों को कासरगोड, कन्नूर और मंगलुरू के अलग-अलग अस्पताल ले जाया गया है.कासरगोड से कांग्रेस सांसद राजमोहन उन्नीथन ने कहा है, कारसगोड से एक दर्दनाक खबर सुनने को मिल रही है, इस घटना में घायल हुए 154 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Experience Intense and Colorful Theyyam Fire Ceremony in Kerala India

उन्होने आरोप लगाया है, उत्तरी मालाबार में थेय्यम लोगों के लिए एक पर्व है और पुलिस इसके लिए चौकस नहीं थी.

केरल: मंदिर में उत्सव के दौरान आतिशबाजी के दौरान हुई दुर्घटना में 150 से अधिक  लोग

सूत्रों के के मुताबिक अंजुथम्बलम मंदिर में दो दिनों से पटाखे रखे गए थे, क्योंकि वहाँ थेय्यम उत्सव दो दिनों का होता है.पटाखों को उस जगह के पास ही रखे थे जहां लोग इकट्ठा होते हैं. उस जगह पर कोई सुरक्षा भी नहीं रखी गई थी

You can share this post!

अब तिरुपति के इस्कॉन मंदिर को मिली बम से उड़ाने की धमकी, तीन दिनों में आया चार ई-मेल

देपसांग-डेमचोक से सैन्य वापसी आज होगी पूरी 

Leave Comments