Home / भारत

देपसांग-डेमचोक से सैन्य वापसी आज होगी पूरी 

रक्षा सूत्रों ने बताया कि चीन के साथ बनी सहमति के तहत पूर्वी लद्दाख में सैन्य वापसी की प्रक्रिया अपने आखिरी चरण में पहुंच गई है

देपसांग-डेमचोक से सैन्य वापसी आज होगी पूरी 

 

रक्षा सूत्रों ने बताया कि चीन के साथ बनी सहमति के तहत पूर्वी लद्दाख में सैन्य वापसी की प्रक्रिया अपने आखिरी चरण में पहुंच गई है। दोनों देशों की सेनाएं पीछे हट रही हैं और अस्थायी शिविरों को ध्वस्त किया जा रहा है। यह प्रक्रिया आज  तय समयसीमा में पूरी हो जाएगी।

भारत, चीन 28-29 अक्टूबर तक देपसांग, डेमचोक से सैनिकों की वापसी पूरी कर  लेंगे: सूत्र | टाइम्स नाउ

गलवान  संघर्ष के बाद कायम गतिरोध तोड़ने के लिए भारत-चीन के बीच हुए समझौते के तहत एलएसी पर अस्थायी  सैन्य शिविरों को तोड़ने का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है। दो प्रमुख बिंदुओं देपसांग और डेमचोक पर दोनों देशों की सेनाओं के पीछे हटने का काम आज  पूरा हो जाएगा। 

देपसांग और डेमचोक में सैनिकों की वापसी नहीं, केवल वापसी और गश्त पर समझौता -  द स्टेट्समैन

इसके बाद माह के अंत तक एलएसी पर गश्त की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी।सूत्रों के मुताबिक, एलएसी पर टकराव वाले दो प्रमुख बिंदुओं देपसांग और डेमचोक में ऐसे सभी अस्थायी शिविर तोड़े जा रहे हैं जो 2020 में गतिरोध शुरू होने के बाद पिछले चार वर्षों के दौरान बनाए गए थे। इसमें ऐसे सभी अस्थायी ठिकाने शामिल हैं, जिन्हें सैनिकों के रहने के अलावा सैन्य उपकरण और वाहन रखने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। 


 

You can share this post!

अब तिरुपति के इस्कॉन मंदिर को मिली बम से उड़ाने की धमकी, तीन दिनों में आया चार ई-मेल

डिजिटल अरेस्ट से अब तक 1776 करोड़ रुपए का नुकसान, सरकार ने बनाई हाईलेवल कमेटी, पीएम मोदी ने जताई थी चिन्ता

Leave Comments