Home / भारत

अब तिरुपति के इस्कॉन मंदिर को मिली बम से उड़ाने की धमकी, तीन दिनों में आया चार ई-मेल

लगातार मिल रही धमकियों से परेशान है मंदिर प्रशासन, पुलिस की जांच में कुछ नहीं मिला

तिरुपति। हर दिन विमानों को बम से उड़ाने की धमकी के  सिलसिले के बीच तिरुपति के इस्कॉन मंदिर को भी बम से उड़ाने की धमी मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसारा किसी ने ई-मेल कर यह धमकी रविवार को दी थी।  पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है। इसमें कहा गया है ई-मेल भेजने वाले ने कहा है कि आईएसआईएस के आतंकवादी मंदिर को उड़ा देंगे।

पुलिस ने मंदिर की तलाशी ली, लेकिन परिसर में कोई विस्फोटक नहीं मिला। पुलिस धमकी देने वाले की पहचान की कोशिश कररही है। पिछले तीन दिनों में तिरुपति मंदिर को यह चौथा फर्जी मेल मिला है। इससे पहले के ई-मेल में भी मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। बताया जाता है कि मंदिर प्रशासन को भेजी गई धमकी में ड्रग तस्करी नेटवर्क के सरगना जाफर सादिक का उल्लेख है, जिसे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय ने तमिलनाडु से गिरफ्तार किया था।

You can share this post!

अगले साल से देश में शुरू हो सकती है जनगणना, 2026 तक चलेगी, कोराना के कारण 2021 में टल गई थी

देपसांग-डेमचोक से सैन्य वापसी आज होगी पूरी 

Leave Comments