Home / भारत

मैक्रों का भारत दौरा, भारत और फ्रांस के बीच हुए अहम करार 

भारत के 75 वें गणतंत्र दिवस समारोह में चीफ गेस्ट के रूप में पहुंचे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भारत के साथ कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए

मैक्रों का भारत दौरा, भारत और फ्रांस के बीच हुए अहम करार 

मोदी को अपना खास दोस्त बताने  वाले फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों का भारत दौरा कई मायनों में खास रहा 

French President Macron's visit may give push to India-EU trade deal talks  - Economy News | The Financial Express

.भारत के 75 वें गणतंत्र दिवस  समारोह में चीफ गेस्ट के रूप में पहुंचे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भारत के साथ कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए .  दोनों देश डिफेंस इंडस्ट्रियल सेक्टर के बीच एकीकरण को और गहरा करने, को-डिजाइन, सह-विकास और को-प्रोडक्शन के अवसरों की पहचान करने के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए हैं.

Macron's visit has been a success for India on many levels - Hindustan Times

भारत और फ्रांस मिलिट्री हार्डवेयर के को-डिजाइन, को-डेवलपमेंट और को-प्रोडक्शन सहित इस क्षेत्र में साझेदारी  के लिए औद्योगिक सहयोग पर एक नया रोड मैप बनाने पर सहमत हुए हैं. दोनों देश संयुक्त रूप से एक मल्टी-मिशन हेलीकॉप्टर बनाएंगे. शीर्ष अधिकारियों ने शुक्रवार  को कहा कि फ्रांसीसी इंजन निर्माता कंपनी सफरान भारत में लड़ाकू जेट इंजन बनाने के लिए 100% टेक्नोलॉजी ट्रांसफर करना चाहती है.

विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि दोनों देश डिफेंस स्पेस पार्टनरशिप, सैटेलाइट लॉन्च, क्लीन एनर्जी में जॉइंट रिसर्च, हेल्थ केयर में सहयोग, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के सेक्टर में सहयोग करने के भी समझौते पर पहुंचे हैं.

India, France to strengthen defence ties | Mint

उन्होंने  बताया कि टाटा और एयरबस हेलीकॉप्टर महत्वपूर्ण स्वदेशी और लोकलाइजेशन कम्पोनेंट के साथ भारत में एच 125 हेलीकॉप्टर का उत्पादन करने के लिए साझेदारी करेंगे. यह सरकार की "मेक इन इंडिया" पहल के तहत निजी क्षेत्र में भारत की पहली हेलीकॉप्टर असेंबली लाइन होगी. 

You can share this post!

क्या नीतीश फिर लेंगे यू टर्न

देश 2028 तक तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनेगा .

Leave Comments