कनाडा सरकार हमारे राजनयिकों की कर रही है निगरानी
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि कनाडा सरकार भारत के राजनयिकों की ऑडियो-वीडियो के जरिए निगरानी कर रही है.
- Published On :
03-Nov-2024
(Updated On : 03-Nov-2024 10:41 am )
कनाडा सरकार हमारे राजनयिकों की कर रही है निगरानी
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि कनाडा सरकार भारत के राजनयिकों की ऑडियो-वीडियो के जरिए निगरानी कर रही है.रणधीर जायसवाल ने बताया कि कनाडा सरकार ने वाणिज्य दूतावास के कुछ अधिकारियों को सूचित किया था कि उनकी ऑडियो और वीडियो की निगरानी की जा रही है जो कि जारी रहेगी.उन्होंने बताया, उनकी बातचीत में भी दखल दी गई. हमने आधिकारिक तौर पर कनाडा सरकार के आगे इसका विरोध जताया क्योंकि इन कार्यवाही को हम राजनयिक और वाणिज्यदूत समझौतों का उल्लंघन मानते हैं.
तकनीकी बातों का हवाला देकर कनाडाई सरकार इस तथ्य को वाजिब नहीं ठहरा सकती है कि वो उत्पीड़न और धमकी के काम में शामिल है. हमारे राजनयिक और वाणिज्य दूतावास कर्मी पहले से ही उग्रवाद और हिंसा के माहौल में काम कर रहे हैं.
कनाडा सरकार की यह कार्रवाई स्थिति को और बिगाड़ती है और स्थापित राजनयिक मानदंडों और प्रथाओं के अनुरूप नहीं है.
Previous article
अमेरिका में कमला हैरिस की जीत के लिए तमिलनाडू के एक गांव में चल रही प्रार्थना, बंट रही मिठाई
Next article
कनाडा के अधिकारियों ने जानबूझकर भारत की छवि को खराब की ; भारतीय विदेश मंत्रालय
Leave Comments