कनाडा में खालिस्तानी मौजूद', ट्रूडो ने कबूला
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खुद कबूल किया है कि कनाडा में खालिस्तानी मौजूद हैं।
- Published On :
10-Nov-2024
(Updated On : 10-Nov-2024 11:04 am )
कनाडा में खालिस्तानी मौजूद', ट्रूडो ने कबूला
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खुद कबूल किया है कि कनाडा में खालिस्तानी मौजूद हैं। दरअसल, ट्रूडो ने यह भी कहा कि खालिस्तान समर्थक अलगाववादी कनाडा में सिख समुदाय का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं। खालिस्तानी अलगावादियों की मौजूदगी के बारे में ट्रूडो का कबूलनामा भारत के इस रुख को साफ करता है कि कनाडा सरकार खालिस्तानी तत्वों को पनाह दे रही है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रूडो ने पिछले सप्ताह ओटावा के पार्लियामेंट हिल में दिवाली के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। यहां उन्होंने भारतीय प्रवासियों को संबोधित भी किया था। उन्होंने कहा था कि कनाडा में खालिस्तान के कई समर्थक हैं, लेकिन वे सिख समुदाय का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं। यहां हिंसा, असहिष्णुता या धमकी केलिए कोई जगह नहीं है। हम ऐसे नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि कनाडा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिंदू समर्थक हैं, लेकिन वे भी कनाडा में हिंदू समुदाय का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।
Next article
कनाडा;विजिटर वीजा में बदलाव ,4.5 लाख पंजाबियों को एक माह में छोड़ना होगा कनाडा,
Leave Comments