Home / विदेश

कनाडा;विजिटर वीजा में बदलाव ,4.5 लाख पंजाबियों को एक माह में छोड़ना होगा कनाडा, 

भारतीय नागरिकों के विजिटर वीजा की अवधि को कनाडा सरकार ने एक महीने तक सीमित कर दिया है।

कनाडा;विजिटर वीजा में बदलाव ,4.5 लाख पंजाबियों को एक माह में छोड़ना होगा कनाडा, 

भारतीय नागरिकों के विजिटर वीजा की अवधि को कनाडा सरकार ने एक महीने तक सीमित कर दिया है। इससे 4.5 लाख पंजाबियों पर संकट आ गया है। अब उन्हें हर साल टूरिस्ट वीजा लेना होगा। साथ ही एक माह में कनाडा छोड़ना होगा। यह कदम कनाडा सरकार ने वीजा प्रणाली में कड़े प्रावधान लागू करने के उद्देश्य से उठाया है। 

इससे भारतीय नागरिकों को लंबी अवधि के वीजा की सुविधा समाप्त हो जाएगी। इसका सबसे अधिक असर पंजाबी समुदाय के लोगों पर होगा, जिनका कनाडा आना-जाना लगा रहता है। कनाडा में 2021 में भारतीय लोगों को 2 लाख 36 हजार टूरिस्ट वीजा जारी किए गए थे, 2023 में यह संख्या 12 लाख पार कर गई थी, जिसमें 60 फीसदी से अधिक पंजाब मूल के हैं। हर साल 1.5 लाख बच्चे पढ़ाई के लिए पंजाब से कनाडा जाते हैं, वह भी प्रभावित होंगे।  

You can share this post!

कनाडा में खालिस्तानी मौजूद',  ट्रूडो ने  कबूला  

डोनाल्ड ट्रंप ने की डेमोक्रेटिक पार्टी की मदद करने की अपील 

Leave Comments