Home / विदेश

ट्रंप की हत्या की  ईरानी साजिश  अमेरिका ने  किए आरोप तय 

अमेरिकी सरकार के मुताबिक, ट्रंप की हत्या की साजिश ईरान में रची गई और इस मामले में एक अफगानी नागरिक के खिलाफ आरोप तय किए गए हैं.

ट्रंप की हत्या की  ईरानी साजिश  अमेरिका ने  किए आरोप तय 

अमेरिकी सरकार के मुताबिक, ट्रंप की हत्या की साजिश ईरान में रची गई और इस मामले में एक अफगानी नागरिक के खिलाफ आरोप तय किए गए हैं.

अमेरिकी न्याय मंत्रालय मे शुक्रवार को 51 साल के फरहाद शकेरी के खिलाफ अभियोग पत्र जारी किया.

 

 

इस अभियोग पत्र में अफगानी नागरिक पर यह आरोप तय किया गया कि उनको ट्रंप की हत्या के लिए योजना बनाने का काम सौंपा गया था.

अमेरिकी सरकार ने बताया है कि अभी तक फरहाद शकेरी को गिरफ्तार  नहीं किया जा सका है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि शकेरी फिलहाल ईरान में हैं.

You can share this post!

पुतिन के साथ बातचीत के लिए हूं तैयार; ट्रंप 

कनाडा में खालिस्तानी मौजूद',  ट्रूडो ने  कबूला  

Leave Comments