सीरिया; मिसाइल बनाने के ठिकानों पर इजराइली स्पेशल फोर्स का हमला
इजराइल की स्पेशल फोर्स ने सीरिया में हिजबुल्लाह के मिसाइल बनाने के ठिकानों को निशाना बनाया है.
- Published On :
15-Sep-2024
(Updated On : 15-Sep-2024 11:08 am )
सीरिया; मिसाइल बनाने के ठिकानों पर इजराइली स्पेशल फोर्स का हमला
इजराइल की स्पेशल फोर्स ने सीरिया में हिजबुल्लाह के मिसाइल बनाने के ठिकानों को निशाना बनाया है.
अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक ये हमला सप्ताह की शुरूआत में हुआ है.
सीरिया की मीडिया में खबर है कि सोमवार को सीरिया के शहर मास्याफ के करीबी इलाके में हमले हुआ. इसमें 18 लोगों की जान गई.
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, इजराइली स्पेशल फोर्स हेलीकॉप्टर से उतरी, ईरान के बनाए हुए मिसाइल ठिकानों में विस्फोटक रखे और सारी संवेदनशील जानकारी हटा दी सीरिया के स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक, पिछले रविवार मास्याफ के करीबी इलाके में कई सैन्य ठिकानों पर इजराइल के हवाई हमले हुए. इसमें कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई थी.
इजराइल सरकार ने इस पर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है. पर इन हमलों के पीछे का मकसद ईरान को हिजबुल्लाह को सटीक मिसाइल की आपूर्ति करने से रोकना है.
Next article
चीन. 1950 के बाद पहली बार बढ़ाई रिटायरमेंट की उम्र
Leave Comments