Home / विदेश

बोइंग की मुसीबत बढ़ी, कर्मचारी  हड़ताल पर

बोइंग कर्मचारी यूनियन ने हड़ताल कर दी है प्रबंधन ने कर्मचारी यूनियन को वेतन में 25% की बढ़ोतरी की पेशकश की थी, जिसे कर्मचारियों ने अस्वीकार कर दिया.

बोइंग की मुसीबत बढ़ी, कर्मचारी  हड़ताल पर

बोइंग कर्मचारी यूनियन ने हड़ताल कर दी है 

प्रबंधन ने कर्मचारी यूनियन को वेतन में 25% की बढ़ोतरी की पेशकश की थी, जिसे कर्मचारियों ने अस्वीकार कर दिया.कंपनी में 30,000 वर्कर काम करते हैं.

कंपनी पहले ही वित्तीय मुश्किलों का सामना कर रही है और सुरक्षा को लेकर वो आलोचनाओं के घेरे में है.यूनियन और प्रबंधन के बीच वेतन बढ़ोतरी की जो सहमति बनी थी, उस पर यूनियन में वोटिंग कराई गई.

इसमें 96% कर्मचारियों ने हड़ताल के समर्थन में मत दिया था

इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ मशीनिस्ट एंड एयरोस्पेस वर्कर्स (आईएएम) के अध्यक्ष जॉन होल्डेन ने कहा, हमारे सदस्यों ने आज रात साफ और स्पष्ट शब्दों में अपनी राय रखी है. हम हड़ताल पर जा रहे हैं.

बोइंग ने अपने बयान में कहा है, जिस समझौते पर सहमति बनी थी, उसे यूनियन सदस्यों ने खारिज कर दिया है. हम नए समझौते के लिए तैयार हैं.

 

You can share this post!

पुतिन ने दी रूस और नेटो के बीच जंग छिड़ने की  चेतावनी

सीरिया; मिसाइल बनाने के ठिकानों पर इजराइली स्पेशल फोर्स  का हमला

Leave Comments