चीन. 1950 के बाद पहली बार बढ़ाई रिटायरमेंट की उम्र
1950 के बाद से पहली बार चीन रियाटरमेंट की आयु को धीरे-धीरे बढ़ाने जा रहा है. चीन की अधिकांश आबादी बूढ़ी हो रही है.
- Published On :
16-Sep-2024
(Updated On : 16-Sep-2024 10:29 am )
चीन. 1950 के बाद पहली बार बढ़ाई रिटायरमेंट की उम्र
1950 के बाद से पहली बार चीन रियाटरमेंट की आयु को धीरे-धीरे बढ़ाने जा रहा है. चीन की अधिकांश आबादी बूढ़ी हो रही है.
चीन की सरकार ने इस प्रस्ताव को मजूंरी दे दी है. चीन अनिवार्य रिटारमेंट आयु को मेहनत मशक्कत वाले काम वाली महिला के लिए 50 से बढ़ाकर 55 साल करेगा.
वहीं पेशेवर) महिलाओं के लिए यह आयु 55 साल से बढ़ाकर 58 साल की जाएगी.
पुरुषों की रिटायरमेंट आयु को 60 साल से बढ़ाकर 63 साल की जाएगी.
चीन में रिटायर होने की आयु पूरे विश्व में सबसे कम है.
चीन की सरकारी मीडिया के पास किए गए प्रस्ताव के मुतबाकि यह बदलाव 1 जनवरी 2025 से प्रभाव में आएंगे. अगले 15 सालों तक हर कुछ महीनों में धीरे-धीरे रिटायर होने की आयु को बढ़ाया जाएगा.
Previous article
सीरिया; मिसाइल बनाने के ठिकानों पर इजराइली स्पेशल फोर्स का हमला
Next article
दोनों जिंदगियों के खिलाफ हैं कम बुरे को चुनें ;पोप फ्रांसिस
Leave Comments