Home / विदेश

पुतिन ने दी रूस और नेटो के बीच जंग छिड़ने की  चेतावनी

यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइल देने को लेकर चल रही चर्चा के बीच पुतिन ने नेटो के साथ रूस के युद्ध के खतरे की चेतावनी दी है.

पुतिन ने दी रूस और नेटो के बीच जंग छिड़ने की  चेतावनी

यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइल देने को लेकर चल रही चर्चा के बीच पुतिन ने नेटो के साथ रूस के युद्ध के खतरे की चेतावनी दी है.

पुतिन ने कहा कि अगर यूरोप और अमेरिका ने कीव  को लंबी दूरी की मिसाइल से रूस के अंदरूनी हिस्सों में हमला करने की इजाजत दी तो नेटो और रूस के बीच जंग छिड़ सकती है.पुतिन ने कहा कि इसका मतलब होगा यूक्रेन जंग में नेटो देशों- अमेरिका और यूरोपीय देशों की सीधी भागीदारी.

उन्होंने कहा,यह उनका सीधा शामिल होना है और स्वाभाविक है कि यह इस संघर्ष की बुनियादी प्रकृति को बदल देगा.

 पुतिन ने कहा, अगर ऐसा होता है तो हमारे ऊपर पैदा किए गए खतरों के आधार पर हमें अपने फैसले  लेने होंगे.

इस बीच रूसी मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि मॉस्को ने छह ब्रिटिश राजनयिकों पर जासूसी का आरोप लगाते हुए उनकी मान्यता रद्द कर दी है.

रूस की खुफिया  एजेंसी एफएसबी ने कहा कि उनकी गतिविधियां देश की सुरक्षा के लिए खतरा थीं.

You can share this post!

अमेरिका; कमला हैरिस के साथ दूसरी डिबेट से  ट्रंप का इनकार

बोइंग की मुसीबत बढ़ी, कर्मचारी  हड़ताल पर

Leave Comments