अमेरिका; कमला हैरिस के साथ दूसरी डिबेट से ट्रंप का इनकार
नवंबर में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव से पहले डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार कमला हैरिस से दूसरा प्रेसिडेंशियल डिबेट करने की संभावना से डोनाल्ड ट्रंप ने इनकार किया
- Published On :
14-Sep-2024
(Updated On : 14-Sep-2024 10:34 am )
अमेरिका; कमला हैरिस के साथ दूसरी डिबेट से ट्रंप का इनकार
नवंबर में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव से पहले डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार कमला हैरिस से दूसरा प्रेसिडेंशियल डिबेट करने की संभावना से डोनाल्ड ट्रंप ने इनकार किया है.दो दिन पहले ही पेनसल्वेनिया के फिलाडेल्फिया में दोनों के बीच पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई थी.
ट्रंप ने कहा कि वो इस डिबेट में साफ तौर पर जीत गए थे इसलिए कमला फिर से डिबेट कराना चाहती हैं..ट्रंप ने कहा कि इसकी बजाय, हैरिस को उप राष्ट्रपति के तौर पर अपने काम पर ध्यान देना चाहिए.
हालांकि पहली डिबेट के तुरंत बाद कराए गए कई पोल्स में वोटर्स को लगा कि रिपब्लिकन प्रदिद्वंद्वी के सामने हैरिस ने बेहतर प्रदर्शन किया था नॉर्थ कैरोलाइना में एक चुनावी प्रचार रैली के कुछ देर बाद ही हैरिस ने कहा था कि वोटर्स के लिए उन पर एक और डिबेट की जिम्मेदारी है.
Next article
पुतिन ने दी रूस और नेटो के बीच जंग छिड़ने की चेतावनी
Leave Comments